रांचीः राजधानी के महात्मा गांधी रोड पर रविवार की सुबह से 10 सिटी बस का परिचालन शुरू हो गया है. तो वहीं ई-रिक्शा पर बैन लगा दिया गया है. जिसके बाद सड़क पर जाम की स्थिति कम देखी जा रही है. हालांकि रविवार होने की वजह से सड़क खाली है, और बसों में यात्रियों की संख्या भी कम देखी जा रही है.
रांची के अल्बर्ट एक्का चौक से राजेंद्र चौक तक नगर निगम की 10 सिटी बसें सुबह से दौड़नी शुरू हो गई हैं. जिसमें महज 5 रुपये में यात्री सफर कर रहे हैं. वहीं ई-रिक्शा पर बैन भी लागू हो गया है. जिसके बाद सड़क ई-रिक्शा की वजह से जाम नहीं हो रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि सिटी बस की वजह से आम यात्रियों को तो फायदा मिलेगा ही साथ ही जाम से निजात भी मिलेगी, लेकिन सिटी बसों के लिए बनाए गए ड्रॉप बॉक्स अभी भी खाली नजर आ रहे हैं. बस निर्धारित स्थान की जगह दूसरी जगह पर रोकी जा रही है जो परेशानी का सबब बन सकती है.