झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: BJP ने जारी की पहली सूची, 10 सिटिंग विधायकों का कटा टिकट

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने रविवार को अपने 52 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया. बीजेपी ने कई सिटिंग विधायकों का टिकट काटकर नए लोगों को मौका दिया है. वहीं सीएम रघुवर दास जमशेदपुर पूर्वी से चुनाव लड़ेंगे.

कॉनसेप्ट इमेज

By

Published : Nov 10, 2019, 7:04 PM IST

Updated : Nov 10, 2019, 7:46 PM IST

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने रविवार को अपने 52 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया. नई दिल्ली स्थित बीजेपी हेडक्वार्टर में पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उम्मीदवारों की सूची जारी की. मुख्यमंत्री रघुवर दास जमशेदपुर पूर्वी से चुनाव लड़ेंगे, तो नगर विकास मंत्री सीपी सिंह रांची विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाये गये हैं. इसके अलावा कई सिटिंग विधायकों का टिकट काटा गया है. जिनमें ताला मरांडी, शिव शंकर उरांव, फूलचंद मंडल, राधा कृष्ण किशोर, विमला प्रधान, हरे कृष्ण सिंह और लक्ष्मण टुडू का नाम शामिल है.

ये भी पढ़ें-RJD प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद पार्टी से निष्कासित, लगा अनुशासनहीनता का आरोप

  • बोरियो से ताला मरांडी की जगह सूर्या हांसदा को टिकट दिया गया है. ताला मरांडी कुछ समय तक के लिए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
  • गुमला से शिव शंकर उरांव की जगह मिसिर कुजूर को प्रत्याशी बनाया गया है.
  • झरिया से संजीव सिंह की जगह उनकी पत्नी रागिनी सिंह को टिकट दिया गया है.
  • छतरपुर से राधा कृष्ण किशोर की जगह पुष्पा देवी को प्रत्याशी बनाया गया है.
  • सिमडेगा से विमला प्रधान की जगह सदानंद बेसरा प्रत्याशी बनाया गया है.
  • मनिका से हरे कृष्ण सिंह की जगह रघुपाल सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है.
  • घाटशिला से लक्ष्मण टुडू की जगह पार्टी ने लखन मार्डी पर भरोसा जताया है.
  • सिंदरी से फूलचंद मंडल का टिकट काटकर इंद्रजीत महतो प्रत्याशी बनाया गया है.
  • सिमरिया से गणेश गंझू का टिकट काटकर किशुन कुमार दास को प्रत्याशी बनाया गया है.
  • चतरा से जयप्रकाश भोक्ता की जगह बीजेपी ने जनार्दन पासवान पर भरोसा जताया है.
Last Updated : Nov 10, 2019, 7:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details