झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर मिले 1.75 करोड़ रुपये - रांची एयरपोर्ट अथॉरिटी

रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर जांच के दौरान एक करोड़ 75 लाख रुपये मिले हैं. सीबीआई के अधिकारियों के द्वारा पैसा ले जाया जा रहा था. बताया जा रहा है कि जब्त पैसे सीबीआई के अधिकारी लेकर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से दिल्ली जा रहे थे. गहन जांच के दौरान और पूछताछ के बाद उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान यह पैसे जब्त किए गए हैं.

बिरसा मुंडा एयरपोर्ट

By

Published : Apr 27, 2019, 6:56 PM IST

रांची: बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर जांच के दौरान जब्त किए गए एक करोड़ 75 लाख रुपये मिले हैं. जानकारी के अनुसार, सीबीआई के अधिकारियों के द्वारा पैसा ले जाया जा रहा था.

जब्त किए हुए हैं पैसे
बता दें कि सीआईएसएफ ने जांच के दौरान पैसे जब्त किए हैं. बताया जा रहा है कि जब्त पैसे सीबीआई के अधिकारी लेकर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से दिल्ली जा रहे थे. गहन जांच के दौरान और पूछताछ के बाद उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान यह पैसे जब्त किए गए हैं.

ये भी पढ़ें-फॉर्च्यूनर कार से मिले 10 लाख, चुनाव में खपाने की थी तैयारी!

एयरपोर्ट अथॉरिटी कर रही जांच
उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी कोर्ट को भी दे दी गई है. फिलहाल उनके द्वारा दिए गए बयान की जांच एयरपोर्ट अथॉरिटी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details