रांची: रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने कोरोना के डेढ़ लाख नमूनों की जांच पूरा कर नया कीर्तिमान बनाया है. पिछले 6 महीनों से रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने 1,50,463 नमूनों की जांच की है. इसमें लगभग 13 हजार लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
विभाग के एचओडी डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि विभाग में 24 मार्च से कोरोना की जांच प्रारंभ की गई थी. पिछले साढ़े छह महीने से विभाग में हर माह लगभग 25 हजार टेस्ट किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह सब उनके डॉक्टर और कर्मचारियों के समर्पण के कारण संभव हो पाया है. वहीं, रिम्स के डेढ़ लाख टेस्ट पूरे करने पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने डॉ. मनोज और उनकी पूरी टीम को बधाई दी है.
RIMS ने की कोरोना के 1.5 लाख नमूनों की जांच पूरी, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने दी बधाई - रांची रिम्स खबर
रांची के रिम्स ने कोरोना के डेढ़ लाख नमूनों की जांच का रिकॉर्ड बनाया है. पिछले साढ़े छह महीने से माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने हर माह लगभग 25 हजार टेस्ट किए हैं. इस पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने बन्ना गुप्ता ने रिम्स को बधाई दी है.
रिम्स
ये भी पढ़े-झारखंड में लोग मना रहे दशहरा, CM हेमंत सोरेन ने सभी देशवासियों को दी शुभकामना
रिम्स में आए दिन रिम्स के चिकित्सक और कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. इसके बावजूद भी सभी लोगों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए दिन रात जांच में जुटे हैं जो कि निश्चित रूप से रिम्स के कर्मचारियों और माइक्रोबायोलॉजी विभाग के समर्पण को दिखलाता है.