रांचीः हटिया टीओपी से महज कुछ कदमों की दूरी पर ही व्यवसाई से हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. व्यवसाई से 1.25 करोड़ रुपये लूट लिए. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें-डिलीवरी ब्वॉय से लूटपाट की कोशिश, विरोध करने पर स्कूटी छोड़ भागे अपराधी
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार रांची और खूंटी में अपना कारोबार चलाने वाले व्यवसाई निकेश मिश्रा अपने ड्राइवर और एक कर्मचारी के साथ घर से निकले ही थे. उसी दौरान अपराधियों ने उनके कार को रोककर पैसे लूट लिए और फरार हो गए. मामले की जानकारी मिलने के बाद रांची पुलिस के होश उड़ गए. एसएसपी सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और अपराधियों की धरपकड़ के लिए प्रयास कर रहे हैंं. आसपास के जिलों को भी अलर्ट जारी किया गया है.
व्यवसाई के हर मूवमेंट की थी खबर
व्यवसाई निकेश मिश्रा का जंगली फसल का कारोबार है. जो लाह, करंज, महुआ आदि से जुड़ा व्यवसाय है. व्यवसाई के अनुसार पैसे लेकर ओडिशा महाजन के पास जा रहे थे. उसी दौरान इस बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया गया. जानकारी के अनुसार अपराधियों को व्यवसाई के हर मूवमेंट की पूरी खबर थी. लेकिन पुलिस लूट की बड़ी वारदात से बेखबर थी.
सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस
व्यवसाई निकेश मिश्रा ने बताया की अपनी घर से सुबह साढ़े 5 बजे के करीब निकले थे तभी कार से आए 5 अपराधियों ने उनकी गाड़ी रुकवाई और फिर पिस्टल की नोक पर पूरी वारदात को अंजाम दिया. सभी अपराधी हथियार से लैस थे. वहीं मामले में अब तक जो बातें अनुसंधान में सामने आई है, उसके अनुसार व्यवसाई के किसी जानकार ने ही पूरी जानकारी लीक की गई थी. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.