रांची: सीएम के काफिले पर हमले के 26 आरोपियों को बुधवार रात न्यायिक दंडाधिकारी अभिषेक प्रसाद की अदालत में पेश किया गया, जहां से सभी को 15 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार होटवार भेज दिया गया. सात आरोपियों को गुरुवार को जेल भेजा जाएगा. अदालत में पेश करने से पहले सभी आरोपियों की कोरोना जांच भी की गई. आरोपियों में से एक शख्स कोरोना पॉजिटिव निकला, जिसके बाद उसे आइसोलेसन सेंटर भेजा गया.
76 के खिलाफ मामला दर्ज
सीएम के काफिले पर हमले मामले में कुल 76 के खिलाफ सुखदेवनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. हालांकि, मुख्य आरोपी भैरव सिंह सहित अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. दरअसल, बीते सोमवार शाम किशोरगंज में ओरमांझी में सिर कटी लाश को लेकर आंदोलन कर रहे युवाओं ने सीएम के काफिले पर हमला कर दिया, जिसमें यातायात थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह घायल हो गए थे.
सीएम काफिले पर हमले मामले में 26 आरोपियों को भेजा गया जेल, 1 शख्स निकला कोरोना पॉजिटिव
सीएम के काफिले पर हमले मामले में कुल 76 के खिलाफ सुखदेवनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. हालांकि, मुख्य आरोपी भैरव सिंह सहित अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
सीएम काफिले पर हमले मामले में 26 आरोपियो को भेजा गया जेल
ये भी पढ़े-शांति सभा को लेकर ग्रामीणों की तैयारियां पूरी, जनप्रतिनिधियों ने बताया गैर कानूनी
दिनभर कोर्ट में रही गहमा गहमी
आरोपियों को पेश करने की सूचना पर परिजन सुबह से ही कोर्ट परिसर में जुटे रहे. गिरफ्तार आरोपियों के परिजन कोर्ट के पेशकार से बार-बार पूछ रहे थे कि कब पेश किया जाएगा. कोर्ट बंद होने तक परिजन कोर्ट में इधर-उधर भटकते रहे. परिजन यह जानने को व्याकुल थे कि केस में क्या-क्या धाराएं लगायी गई हैं.
Last Updated : Jan 7, 2021, 6:47 AM IST