झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पलामू में संदिग्ध हालत में युवक की मौत, परिजनों ने लगाया दोस्त पर हत्या का आरोप - पलामू की खबर

पलामू में संदिग्ध हालत में एक युवक की मौत हो गई है. परिजनों ने युवक के दोस्तों पर ही हत्या का आरोप लगाया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

youth-dies-in-suspicious-condition
पलामू में युवक की मौत

By

Published : Feb 28, 2022, 7:54 AM IST

पलामू: जिले के मलवरिया गांव में एक युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. युवक घायल हालत में खेत से मिला था. अस्पताल में हलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने उसकों दोस्त पर ही हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढे़ं- पलामू में बोरी में मिला शव, मृतक की पहचान में जुटी पुलिस

क्या है पूरा मामला

दरअसल अटारी रोड थाना क्षेत्र के डाला के रहने वाले सूरज कुमार पासवान और मुन्ना पासवान एक साथ ऑटो से कहीं गए हुए थे. इसी क्रम में मलवारिया गांव में दुर्घटना की खबर सामने आयी. ग्रामीण जब घटना स्थल पर पहुंचे तो देखा की एक ऑटो रोड पर खड़ा है और सूरज पासवान लहूलुहान हालत में खेत में पड़ा हुआ है. जबकि मौके पर ही उसका दोस्त मुन्ना पासवान भी खड़ा था. ग्रामीणों ने मुन्ना को सूरज को इलाज करवाने के लिए ले जाने को कहा. जिसके बाद वह उसे इलाज कराने के लिए जा रहा था. लेकिन कुछ दूर जाने के बाद ही मुन्ना सूरज पासवान को छोड़कर फरार हो गया.

इलाज के दौरान मौत
बाद में स्थानीय ग्रामीणों जनप्रतिनिधि और पुलिस के सहयोग से सूरज पासवान को इलाज के लिए गढ़वा के मझिआंव अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. थाना प्रभारी शिवकुमार ने बताया कि पलामू में युवक की मौत मामले में पुलिस अनुसंधान कर रही है, मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details