झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पलामूः क्वॉरेंटाइन सेंटर में युवक ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - क्वॉरेंटाइन सेंटर में युवक ने की आत्महत्या

पलामू के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के कोर्टखास पथरही में क्वॉरेंटाइन में रह रहे अयूब खान नामक व्यक्ति ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. युवक लातेहार के चंदवा में काम करता था. वो गोपालगंज का रहने वाला था.

Youth commited suicide
पूछताछ करती पुलिस

By

Published : Apr 22, 2020, 11:29 PM IST

पलामू:पलामू के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के कोटखास में क्वॉरेंटाइन सेंटर में युवक द्वारा आत्महत्या के मामले की जांच शुरू हो गई है. पलामू डीसी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि और एसपी अजय लिंडा रात में क्वॉरेंटाइन सेंटर पंहुचे और घटना का जायजा लिया. आत्महत्या करनेवाला युवक अयूब अंसारी 18 अप्रैल से क्वॉरेंटाइन में था.

जांच में जुटी पुलिस

मरनेवाला युवक लातेहार के चंदवा से काम कर लौटा था जिसके बाद वह क्वॉरेंटाइन में था. बुधवार शाम करीब 7.15 बजे उसमें क्वॉरेंटाइन सेंटर के कमरे में खिड़की से गमछा लगाकर आत्महत्या कर ली. एसपी अजय लिंडा ने बताया कि पुलिस मामले में अनुसंधान कर रही है, पंचनामे के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-कोरोना योद्धाओं को माला पहनाकर और तिलक लगाकर किया सम्मानित, कहा- इनका अपमान देशद्रोह है


फोन पर बात करने के बाद तनाव में रहता था युवक

जानकारी के अनुसार अयूब अंसारी क्वॉरेंटाइन सेंटर के अधिकतर समय मोबाइल पर ही बिताता था. वह अक्सर किसी से घंटों बात करता था उसके बाद वह तनाव में रहता था. पलामू पुलिस अयूब का कॉल डिटेल को खंगाल रही है. घटना के वक्त क्वॉरेंटाइन सेंटर में आठ लोग थे लेकिन सभी दूसरे कमरे थे. क्वॉरेंटाइन सेंटर का संचालन कोटखास पंचायत भवन में हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details