पलामू:पलामू के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के कोटखास में क्वॉरेंटाइन सेंटर में युवक द्वारा आत्महत्या के मामले की जांच शुरू हो गई है. पलामू डीसी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि और एसपी अजय लिंडा रात में क्वॉरेंटाइन सेंटर पंहुचे और घटना का जायजा लिया. आत्महत्या करनेवाला युवक अयूब अंसारी 18 अप्रैल से क्वॉरेंटाइन में था.
जांच में जुटी पुलिस
मरनेवाला युवक लातेहार के चंदवा से काम कर लौटा था जिसके बाद वह क्वॉरेंटाइन में था. बुधवार शाम करीब 7.15 बजे उसमें क्वॉरेंटाइन सेंटर के कमरे में खिड़की से गमछा लगाकर आत्महत्या कर ली. एसपी अजय लिंडा ने बताया कि पुलिस मामले में अनुसंधान कर रही है, पंचनामे के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.