पलामूः जिले के हुसैनाबाद पुलिस ने पिस्टल के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस संबंध में हुसैनबाद इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी राजदेव प्रसाद ने बताया कि थाना क्षेत्र के मांडर गांव से पिस्टल के साथ विकास कुमार उर्फ मुन्नू कुमार को पकड़ा गया.
पुलिस ने पिस्टल के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल - youth arrested with pistol in palamu
पलामू के हुसैनाबाद पुलिस ने पिस्टल के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया जा रहा कि गांव में पड़ोसी से किसी बात पर झगड़े के बाद पिस्टल दिखाकर धमकी देने और दहशत फैलाने की कोशिश कर रहा था. मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर थाना ले आई है.
ये भी पढ़ें- 67 दिनों बाद टाटानगर रेलवे स्टेशन से पहली ट्रेन दानापुर के लिए हुई रवाना, यात्रियों में खुशी
विकास कुमार उर्फ मुन्नू कुमार हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के मांडर गांव का ही निवासी है. थाना प्रभारी राजदेव प्रसाद ने बताया कि मांडर गांव के ही राजू कुमार पासवान नामक युवक के साथ दतवन तोड़ने को लेकर विकास कुमार का विवाद होने के बाद विकास कुमार ने अपने घर से पांच चक्रीय देशी पिस्टल को लहराते हुए ग्रामीणों और राजू कुमार पासवान को गोली मारने और दशहत फैलाने की कोशिश करने लगा. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना हुसैनाबाद थाना को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए गांव पहुंचकर विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि विकास कुमार उर्फ मुन्नू कुमार के खिलाफ हुसैनाबाद थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. थाना प्रभारी के साथ पीएसआई मुकेश कुमार, राकेश कुमार के अलावा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.