झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

मलय नदी में पानी की तेज धार में फंसे युवक ने कुछ इस तरह बचाई जान, देखें वीडियो - Palamu News

झारखंड में लगातार हो रही बारिश से सभी नदियां उफान पर है. पलामू के मलय नदी (Malay River) में बाढ़ आ गई है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक पुल पार करते समय पानी की तेज धार में बहते नजर आ रहा है.

ETV Bharat
नदी में बहा युवक

By

Published : Aug 10, 2021, 12:38 PM IST

Updated : Aug 10, 2021, 1:40 PM IST

पलामू:जिले में लगातार हुई बारिश से नदियां उफान पर है. कई छोटे पुल और पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा है. इन दिनों सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक नदी में बहता हुआ दिखाई दे रहा है. बाद में वह तैरकर बाहर निकला. यह घटना सतबरवा थाना क्षेत्र के मलय नदी (Malay River) की है. युवक की पहचान समीर के रूप में हुई है. झाबर में मलय नदी के दोनों छोर पर उसका घर है.

इसे भी पढ़ें: पलामू: बारिश में धंसने वाले सभी ब्रिज की जांच करेगी हाई लेवल कमिटी, ग्रामीण कार्य विभाग ने जारी किया पत्र

मलय नदी पर बने पुलिया को 8 अगस्त को एक युवक पार कर रहा था. पुलिया के ऊपर से नदी का पानी गुजर रहा था. इसी दौरान वह पानी की तेज धार में बह गया और करीब 200 मीटर तक बहते हुए चला गया, लेकिन गनीमत रही कि उसे तैरना आता था. किसी तरह से वह तैरकर नदी से बाहर निकला. ग्रामीणों ने कहा कि युवक तैरना जानता है, इसलिए बच गया, लेकिन अगर कोई और होता तो उसकी जान चली जाती.

देखें वीडियो



सतबरवा में खतरों से खेलकर नदी पार कर रहे लोग

पलामू के सतबरवा में अक्सर खतरों से खेलते हुए लोग नदी को पार करते हैं. पिछले दो सालों में आधा दर्जन से अधिक लोगों के पानी में बहने की घटना हो चुकी है, जिसमें दो लोगों की मौत भी हो गई है. मलय नदी अमानत में जा कर मिलती है. सतबरवा से लेकर अमानत तक मलय नदी करीब 30 किलोमीटर का सफर तय करती है.

Last Updated : Aug 10, 2021, 1:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details