झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

नए साल की खुशियां मातम में बदली, पिकनिक मनाने भीम चूल्हा पहुंचे युवक की डूबने से मौत - Etv news

पलामू में नए साल के मौके पर पिकनिक मनाने भीम चूल्हा पहुंचे एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई. गोताखोरों की मदद से किसी तरह शव को बाहर निकाला गया और परिजनों को सौंपा गया.

young man died due to drowning in the river at Bhim Chulha
young man died due to drowning in the river at Bhim Chulha

By

Published : Jan 1, 2022, 4:54 PM IST

Updated : Jan 1, 2022, 6:17 PM IST

पलामू: नए साल के पहले दिन जहां सभी खुशियां मना रहे हैं. तो वहीं एक परिवार की खुशियां उस वक्त गम में तब्दील हो गई जब पिकनिक मनाने भीम चूल्हा (Bheem Chulha) गए 23 वर्षीय युवक धीरेन्द्र कुमार के नहाने के दौरान नदी में डूब गया.

ये भी पढ़ें:पलामू सड़क हादसा: मजदूरों के परिजनों से मिलने पहुंचे पांकी विधायक शशि भूषण मेहता, कहा- विधानसभा में उठाएंगे प्रवासी मजदूरों का मामला

जानकारी के अनुसार, पलामू के मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के भीम चूल्हा (Bheem Chulha) के पास युवक धीरेन्द्र कुमार पिकनिक मनाने पहुंचा था. इसी दौरान वह नदी में नहाने के लिए उतरा और गहरे पानी में चला गया और पानी में डूब गया. आनन फानन में वहां गातोखोरों की टीम बुलाई गई लेकिन तबतक धीरेंद्र की जान जा चुकी थी. गोताखोरों ने धीरेंद्र के शव को नदी से बाहर निकाला और परिजनों को सौंप दिया. नए साल के मौके पर हुए इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और लोगों की भीड़ को नियंत्रित किया.

Last Updated : Jan 1, 2022, 6:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details