पलामू:महिला अपराध पर नियंत्रण के लिए पलामू में महिला हेल्प डेस्क को सक्रिय कर दिया गया है. शुरुआत में पलामू के 15 थानों में इसकी शुरुआत की गई है. इन थानों को एक स्कूटी के साथ-साथ एक-एक टैब दिया गया है. पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा और एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने शुक्रवार को इसकी विधिवत शुरुआत की. पलामू में टाउन, महिला, रेहला, पांकी, हुसैनाबाद, छत्तरपुर, हरिहरगंज, पाटन, बिश्रामपुर, हैदरनगर, पिपराटांड़, चैनपुर में इसकी शुरुआत की गई है.
महिला अपराध पर नियंत्रण के लिए सक्रिय हुआ महिला हेल्प डेस्क, 15 थानों में नोडल अधिकारी तैनात - Jharkhand news
पलामू में महिलाओं के खिलाफ अपराध को नियंत्रित करने के लिए महिला हेल्प डेस्क की शुरुआत की गई है. शुरुआत में 15 थानों में एक-एक स्कूटी और टैब दिया गया है.
ये भी पढ़ें:स्कूल से घर लौट रही लड़की का अपहरण कर गैंगरेप, तीन आरोपी गिरफ्तार
शुक्रवार को प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के टाउन थाना में इसकी शुरुआत की गई है. महिला हेल्प डेस्क पर एक महिला अपनी बेटी के साथ मारपीट की शिकायत लेकर पंहुची थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए महिला हेल्प डेस्क के अधिकारी मौके के लिए रवाना हुए. पलामू चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि महिला हेल्प डेस्क के माध्यम से महिला अपराध पर नियंत्रण में सहायता मिलेगी. उन्होंने बताया कि महिला हेल्प डेस्क को सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं, सभी थानों में एक-एक नोडल अधिकारी की भी तैनाती की गई है.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि महिलाओं के खिलाफ सामाजिक अपराध और अन्य अपराध के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस हर स्तर पर तैयार है. महिला डेस्क का फायदा यह होगा कि पुलिस शिकायत के बाद तुरंत कार्रवाई करेगी. शिकायत के बाद पुलिस मौके पर जल्द से जल्द पहुंचेगी.