झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पलामू में महिला मतदाताओं का रहा है बोलबाला, प्रशासन ने वोटिंग के लिए किए हैं खास इंतजाम - पलामू

2014 के आम चुनाव में पलामू में महिलाओं ने घर से दहलीज से बाहर निकलते हुए जम कर वोट दिया था. इसबार भी माना जा रहा है कि वो किसी भी प्रत्याशी की जीत और हार में उनकी महत्वपू्र्ण भूमिका होगी.

देखिए स्पेशल स्टोरी

By

Published : Mar 17, 2019, 2:41 PM IST

पलामूः जिले की महिला मतदाता चुनाव को लेकर जागरूक हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में महिलाओं ने अपनी ताकत का अहसास करवाया था. घरों की दहलीज से निकलकर पुरुषों से ज्यादा संख्या में वोटिंग की थी. इसबार भी ये लोग नेताओं की किस्मत तय करने में अहम भूमिका निभाएंगी.

देखिए स्पेशल स्टोरी

2014 के आम चुनाव में पलामू में महिलाओं ने घर से दहलीज से बाहर निकलते हुए जम कर वोट दिया. 2014 के आम चुनाव में महिलाओं का मतदान प्रतिशत 60.26 था. जबकि 57.19 प्रतिशत पुरूषों ने मतदान किया था. उस दौरान संसदीय क्षेत्र में 16.45 लाख मतदाता थे. जिसमें से 7.56 लाख महिला मतदाता थीं. जिनमें 4.20 लाख महिलाओं ने वोट किया था.

2014 आम चुनाव में विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं ने पुरुषों को पछाड़ा था
2014 के आम चुनाव में पलामू लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी विधानसभा क्षेत्रों में महिलाओं ने पुरुषों को पीछे छोड़ा था. सिर्फ डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र में ही पुरूषों का मतदान प्रतिशत, महिलाओं से थोड़ा अधिक था. बिश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र में पुरुष 56.53, महिला 59.95. छत्तरपुर में पुरुष 56.71, महिला 61.50 प्रतिशत, हुसैनाबाद में पुरुष 54.80, महिला 56.39, गढ़वा में पुरुष 61.75, महिला 62.86 प्रतिशत, भवनाथपुर में पुरुष 60.32, महिला 60.83 प्रतिशत वोटिंग का औसत रहा था. पलामू की महिलाओं का कहना है कि यहां की महिलाएं जागरूक हो रही हैं. महिला वोट की ताकत को समझ रही है इसलिए घर से बाहर निकल रही हैं.

पलामू जिला प्रसाशन ने 2019 के आम चुनाव में किया है खास इंतजाम
पलामू जिला प्रशासन ने 2019 के आम चुनाव में महिलाओं के लिए खास व्यवस्था किया है. पलामू में 46 सखी मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जिसमें मतदानकर्मी से लेकर सुरक्षाकर्मी तक महिलाएं होंगी. यह मतदान केंद्र पूरी तरह महिलाएं ही संचालित करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details