झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

महिला अपनी नाबालिग बहन से करवाती थी देह व्यापार, कस्टमर्स ने दुष्कर्म के बाद कर दी लड़की की हत्या - पलामू में जिस्मफरोशी

पलामू में रिश्ते को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. एक पुराने मामले में पुलिस ने एक जघन्य अपराध का खुलासा किया. जिसमें एक महिला की ओर से अपनी नाबालिग बहन से देह व्यापार कराने का मामला सामने आया है.

Woman used to get prostitution done by her minor sister in Palamu
Woman used to get prostitution done by her minor sister in Palamu

By

Published : Oct 24, 2021, 9:16 PM IST

पलामूः जिला में आपसी रिश्तों का घिनौना चेहरा निकलकर सामने आया है. महिला अपने पति के साथ मिलकर नाबालिग बहन से जबरदस्ती देह व्यापार करवाती थी. बहन एक लड़के से प्यार करती थी और उसी से शादी करना चाहती थी. इन सबके बीच महिला के दो आशिकों की बुरी निगाह नाबालिग बहन पर थी. एक दिन महिला के आशिकों ने लड़की के साथ दुष्कर्म किया और हत्या कर दी. बाद में सभी ने मिलकर इसे आत्महत्या करार दे दिया. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पूरे मामले का खुलासा किया. अब पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतका के दोनों बहनों और उनके दोनों आशिकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें- रिश्ता शर्मसार: सौतेले पिता ने नाबालिग बेटी से किया दुष्कर्म, दी जान से मारने की धमकी


हत्या के बाद दफना दिया था शव, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के सिर में चोट की बात सामने आई
पलामू में टाउन थाना क्षेत्र के इलाके में 26 मार्च को पुलिस को एक दफनाया बनाया हुआ शव बरामद किया था. 17 वर्षीय नाबालिग लड़की की शव की पहचान उसकी दो बड़ी बहनों ने की थी. बहनों के बयान के आधार पर ही उस दौरान पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला माना लिया था. बहनों ने पुलिस को बताया था कि नाबालिग ने 21 मार्च को ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, इसलिए डर से सभी ने शव को दफना दिया था.

इस पूरे मामले में रिम्स की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद नया मोड़ आया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया कि लड़की की मौत सिर में चोट लगने के कारण हुई है. जिसके बाद पुलिस ने फिर से आत्महत्या के मामले की जांच शुरू हुई. पूरे मामले को लेकर SDPO के. विजयशंकर ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. एसडीपीओ के. विजय शंकर ने बताया कि नाबालिग की हत्या हुई थी. इस हत्याकांड को मृतका की बहन के दो आशिकों ने ही अंजाम दिया था. हत्याकांड देह व्यापार से जुड़ा हुआ है, इस हत्याकांड में मृतका की दो बहन भी शामिल है. हत्या के आरोप में पुलिस ने मृतका की दो बहनें और उनके एक बहन के पति के साथ-साथ प्रताप कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है.


बहन और बहनोई नाबालिग से करवाते थे देह व्यापार
एसडीपीओ के. विजय शंकर ने बताया कि नाबालिग की बड़ी बहनें और बहनोई जबरदस्ती उससे देह व्यापार करवाती थी. नाबालिग की बहन उसको देह व्यापार के लिए दबाव डालती थी. मृतका पांच बहनों में चौथे नंबर पर थी. एसडीपीओ के. विजयशंकर ने बताया कि नाबालिग एक लड़के से प्यार करती थी और उससे शादी करना चाहती थी. लेकिन बहन शादी को लेकर राजी नहीं थी, वह देह व्यापार ही करवाना चाहती थी.

इन सबके बीच महिला के दो आशिक प्रताप कुमार सिंह और नितेश की नजर उसकी नाबालिग बहन पर थी. दोनों ने मिलकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया और उसकी हत्या कर दी. जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त बहन घर में नहीं थी. बहन के पहुंचने से पहले दोनों आशिकों ने शव को फांसी के फंदे से लटका दिया था. बाद में नाबालिग की दोनों बहनों और उनके आशिकों ने मिलकर शव को दफना दिया और पूरे मामले को आत्महत्या करार दे दिया. इस पूरे मामले का खुलासा में टाउन थानेदार अरुण कुमार माहथा, पीएसआई अमित सिंह और पूजा विभूति उरांव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details