पलामू: जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के दरूआ गांव में गुरुवार रात दहेज के लिए नवविवाहिता रोमी देवी की हत्या कर दी गई (Woman murdered for dowry in Palamu). महिला के मायके वालों का आरोप है की रोमी की हत्या उसके पति संजीत सिंह ने की है. महिला की मौत के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग फरार हैं. मामले की जानकारी मिलने के बाद हुसैनाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद में भेज दिया है. इस मामले में मृतका के पिता बीरबल सिंह ने हुसैनाबाद थाना में दहेज के लिए हत्या की प्राथमिकी दर्ज करवाई है.
ये भी पढ़ें:रामगढ़ में दहेज के लिए महिला की बेरहमी से हत्या, फरार ससुरालवालों की तलाश में पुलिस
जानकारी के अनुसार, रोमी देवी की शादी 14 मई 2022 को हुई थी. मृतका के पिता बीरबल का कहना है कि रोमी की शादी हुसैनाबाद के दरूआ में संजीत सिंह के साथ धूमधाम से की गई थी. शादी के वक्त उन्होंने जमीन बेचकर 8 लाख रुपए दहेज के रूप में दिए गए थे, लेकिन शादी के बाद भी रोमी के ससुराल पैसे लाने के लिए प्रताड़ित करने लगे. इसके बाद उन्होंने किसी तरह कर्ज लेकर 75 हजार रुपए फिर से दिए. इसके बावजूद उनके व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया और वे लगातार रोमी के साथ मारपीट करते रहे.
मृतक रोमी के पिता बीरबल ने कहा है कि उसके दामाद संजीत सिंह का उसकी भाभी के साथ अवैध संबंध है. इसकी सूचना उसकी बेटी ने कुछ दिन पहले ही दी थी. इसी कारण 15 सितंबर की रात रोमी की पीट पीटकर हत्या कर दी गयी. इस हत्याकांड में रोमी के पति, उसके ससुर के अलावा सास परवतिया देवी, मनीष सिंह और उसकी पत्नी पूजा देवी भी है. फिलहाल मृतक के ससुराल वाले फरार है. पुलिस मामले में छानबीन कर रही है.