झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पत्नी ने खौलता हुआ दूध पति पर डालकर की हत्या, एक साल पहले ही महिला ने की थी दूसरी शादी - Jharkhand news

पलामू के मेदिनीनगर में एक महिला ने अपनी पति पर खौलता हुआ दूध डालकर उसकी हत्या कर दी है. दोनों की शादी एक वर्ष पहले ही हुई थी.

Woman killed her husband
Woman killed her husband

By

Published : Jul 5, 2022, 4:19 PM IST

Updated : Jul 5, 2022, 4:36 PM IST

पलामू:मेदिनीनगर के हमीदगंज में महिला ने अपने पति पर गर्म दूध डालकर हत्या कर दी है. पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है. पुलिस को आशंका है कि महिला ने अपने पति के ऊपर एसिड भी डाला है. घटना के बाद पुलिस ने शव को MMCH भेजा, जहां से डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम के लिए उसे रिम्स रेफर कर दिया है. डॉक्टरों के टीम के अनुसार जिस प्रकार शव जला है, दूध से जलने से मौत एक कारण नहीं हो सकता है.

ये भी पढ़ें:Palamu Suicide Case: परिजनों ने ससुराल वालों पर प्रताड़ना का लगाया आरोप, कहा- ताना देकर करते थे परेशान

जानकारी के अनुसार, हमीदगंज के रबिन्द्र कुमार सिंह ने तीन बच्चों की मां राधिका देवी से करीब एक वर्ष पहले शादी की थी. शादी के बाद दोनों अलग किराए की मकान में रह रहे थे. मृतक की चाची ने पुलिस को बताया है कि रबिन्द्र कुमार सिंह की उसकी पत्नी ने ही गर्म दूध डालकर हत्या की है. उन्हें राधिका देवी के पहले पति ने कॉल कर बताया था कि रबिन्द्र सिंह की हत्या हो गई है, जिसके बाद उन्हें पूरी जानकारी हुई. रबिन्द्र सिंह के माता पिता बचपन मे ही गुजर गए थे, उनकी चाची ने ही उन्हें पालकर बड़ा किया था. परिजनों के मना करने के बावजूद 55 वर्षीय रबिन्द्र सिंह ने तीन बच्चो की मां 36 वर्षीय राधिका देवी से शादी की थी.

रहा जा रहा है कि रबिन्द्र सिंह का अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिसके बाद यह पूरी घटना हुई है. आरोपी महिला ने पुलिस को बताया है कि शराब के नशे ने रबिन्द्र ने खौलता हुआ दूध खुद पर डाल लिया जिस कारण उसकी मौत हुई है. सोमवार की रात की घटना है, पूरी रात रबिन्द्र जख्मी हालत में घर मे पड़ा रहा. मंगलवार को उसे अस्पताल में ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई.

टाउन थानेदार अरुण कुमार महथा ने बताया कि मृतक की पत्नी की भूमिका संदिग्ध है. पुलिस सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस को कई बिंदुओं पर जानकारी मिलेगी.

Last Updated : Jul 5, 2022, 4:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details