पलामू: मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में एक महिला ने एक ही शरीर से जुड़े हुए दो बच्चों को जन्म दिया है. दोनों बच्चे स्वस्थ है, डाक्टरों ने दोनों बच्चो को बेहतर देखरख के लिए रिम्स रेफर किया है. बच्चे को जन्म देने के बाद महिला की हालत ठीक है, डाक्टरों की टीम उसके स्वास्थ्य पर निगरानी रख रही है.
महिला ने एक-दूसरे से जुड़े बच्चों को दिया जन्म, डाक्टरों ने किया रिम्स रेफर
पलामू में एक महिला ने एक-दूसरे से जुड़े बच्चों को जन्म दिया. बच्चे को जन्म देने के बाद महिला की हालत ठीक है, डाक्टरों की टीम उसके स्वास्थ्य पर निगरानी रख रही है. फिलहाल उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया है.
ये भी पढ़ें-शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण, प्रेमिका के FIR पर शिकंजे में प्रेमी
सदर प्रखंड जे सरजा पोलपोल की महिला को प्रसव पीड़ा के बाद मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. जहां उसकी हालत को देखने के बाद डाक्टरों ने सिजेरियन प्रसव करवाने का निर्णय लिया. डॉक्टर कादिर परवेज, डॉक्टर शुभ्रा और ओटी सहायक सत्यवदा ने कड़ी करीब एक घंटे के सिजेरियन के बाद बच्चे को बचाया. जानकारी मिलने के बाद सिविल सर्जन डॉ जॉन एफ कैनेडी, मेडिकल कॉलेज अधीक्षक डॉ केएन सिंह लेबर वार्ड पंहुचे और जच्चे बच्चे के स्वास्थ्य की हालत को जाना उसके बाद बच्चे की रिम्स भेजा गया.