पलामू: जिले में धान कूटने की मशीन की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई है. हादसे के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ें- चाईबासा के मंझगांव में मछली व्यापारियों के बीच खूनी संघर्ष, 6 से ज्यादा लोग घायल
पलामू: जिले में धान कूटने की मशीन की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई है. हादसे के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ें- चाईबासा के मंझगांव में मछली व्यापारियों के बीच खूनी संघर्ष, 6 से ज्यादा लोग घायल
कैसे हुआ हादसा
दरअसल पलामू जिले के छत्तरपुर थाना क्षेत्र के मुरुमदाग पंचायत के साही गांव में आज (1 दिसंबर) एक महिला पानपति कुंवर अपने परिजनों के साथ घर के पास धान कुटवाने के लिए पहुंची थी तभी उसकी साड़ी अचानक मशीन में फंस गई जिसके कुछ देर बाद ही घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गई. हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया और वे रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे. इधर घटना की खबर फैलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस के मुताबिक महिला की मौत मशीन की चपेट में आने से हुई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.