झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

आंधी के साथ तेज बारिश से गिरी घर की जर्जर दीवार, दब कर महिला की मौत - Jharkhand news

रविवार शाम पलामू में मौसम अचानक से बदल गया और आंधी के साथ तेज बारिश होने लगी. इस आंधी और पानी में एक घर की दीवार गिरने से महिला की मौत हो गई.

Woman dies due to collapse of shabby wall
Woman dies due to collapse of shabby wall

By

Published : May 22, 2022, 8:32 PM IST

पलामू:जिले के पाकी थाना क्षेत्र के नौडिहा पंचायत में बारिश और तेज आंधी में घर की जर्जर दीवार गिरने से एक महिला की दबकर मौत हो गई. महिला किरण देवी तेज आंधी और बारिश से बचने के लिए घर की दीवार के पीछे छिपी हुई थी. इसी दौरान दीवार गिर गई जिससे महिला की मौके पर ही दबकर मौत हो गई. परिजनों ने किसी तरह शव को बाहर निकाला.

ये भी पढ़ें:रांची में गरज के साथ झमाझम बारिश, आंधी-तूफान ने बढ़ाई लोगों को मुसीबत

रविवार की शाम पलामू के कई इलाकों में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया और आंधी के साथ तेज बारिश होने लगी. इस आंधी और बारिश में पाकी थाना इलाके के नौडिहा पंचायत में एक महिला की मौत दीवार गिरने से हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके के पर पहुंची और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुट गई. महिला की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है और गांव में मातम पसर गया है.


वहीं, एक अन्य घटना में पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के करसो के थम्हवा जंगल से एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है. मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच में भेज दिया है. चैनपुर थाना के पुलिस मृतक की पहचान की कोशिश कर रही है और मौत के कारणों का पता लगा रही. पुलिस के अनुसार शव एक से दो दिन पुराना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details