झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पलामू टाइगर रिजर्व में बाइक से होगी वन्य जीवों की निगरानी, 40 वन रक्षियों को मिली मोटरसाइकिल - पलामू न्यूज

पलामू टाइगर रिजर्व में बाइक से वन जीवों की निगरानी की जाएगी. इसको लेकर 80 बाइक की खरीदारी की जानी है. इसमें 40 बाइक की खरीदारी हो गई हैं और वन रक्षियों को उपलब्ध करा दिया गया है.

Palamu Tiger Reserve
पलामू टाइगर रिजर्व में बाइक से होगी वन्य जीवों की निगरानी

By

Published : Apr 30, 2022, 8:26 PM IST

पलामूःपलामू टाइगर (पीटीआर) रिजर्व में वन्य जीवों की निगरानी बाइक से होगी. पीटीआर में पहले चरण में 40 वन रक्षियों को बाइक दी गई है. वहीं, दूसरे चरण में भी 40 वन रक्षियों को बाइक मुहैया कराई जाएगी. पीटीआर के डायरेक्टर कुमार आशुतोष ने बताया कि 80 बाइक खरीदने की योजना है. इसमें पहले चरण में 40 बाइक की खरीदारी की गई है. उन्होंने कहा की पहले चरण में बफर एरिया के वन रक्षियों को बाइक उपलब्ध करवाई गई है.


यह भी पढ़ेंःपलामू टाइगर रिजर्व तेंदुआ ट्रैप, महुआडांड में दिखे दुर्लभ प्रजाति के भेड़िया के बच्चे

1129 वर्ग किलोमीटर में फैले पीटीआर के इलाके में पैदल ही वन रक्षी पेट्रोलिंग करते थे. एक एक वन रक्षी को 20 से 25 किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ता था. इनता ही नहीं, कई बार जंगली इलाके में घंटों लग जाते थे. इससे वन रक्षियों को पेट्रोलिंग करने में काफी परेशानी हो रही थी. इस परेशानी को देखते हुए बाइक की व्यवस्था की गई है. पीटीआर में 113 वन रक्षी तैनात हैं, जो दिन रात वन क्षेत्र की निगरानी करते हैं.

देखें पूरी खबर

पलामू टाइगर रिजर्व पूरे एशिया में बाघों के लिए प्रसिद्ध है. फिलहाल, पीटीआर में बाघों की गिनती चल रही है. यह गिनती जून महीने तक चलेगी. बाइक से वन रक्षी एक इलाके से दूसरे इलाके तक पहुंच सकेंगे और वन जीवों के साथ साथ शिकारियों पर भी नजर रखेंगे, ताकि वन जीवों को शिकारियों से कोई नुकसान नहीं हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details