पलामू: शिकायत की जांच करने गई पुलिस को ग्रामीणों ने घंटो घेरे रखा. घटना बुधवार की शाम चैनपुर थाना क्षेत्र के कुरका गांव की है. पुलिस के वरीय अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद ग्रामीणों ने घेराबंदी को हटाया. जानकारी के अनुसार एक महिला ने पुलिस से शिकायत की थी कि उस पर गांव के एक महिला और पुरुष ने हमला किया है.
शिकायत करने वाली महिला का पति जैप जवान हैं जो गिरीडीह में तैनात हैं. गांव के किसी भी विवाद में वह हस्तक्षेप करता है. बुधवार की शाम जैप जवान की पत्नी की शिकायत पर ही पुलिस जांच करने पंहुची थी. ग्रामीणों ने पुलिस को देख हंगामा शुरू कर दिया और एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया.