झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

लड़की का अपहरण कर भाग रहे अपराधी को ग्रामीणों ने दबोचा, किया पुलिस को सुपुर्द - palamu news

पलामू में ग्रामीणों की सतर्कता की वजह से एक लड़की की जिंदगी बर्बाद होने से बच गई. दरअसल एक अपराधी दिन दहाड़े लड़की का अपहरण करना चाहता था लेकिन ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ गई और उन्हेंने उसे पकड़कर पुलिस के हवालाे कर दिया.

Villagers caught the criminal
Villagers caught the criminal

By

Published : Feb 7, 2022, 8:02 PM IST

पलामू: जिले में ग्रामीणों की सतर्कता की वजह से एक लड़की की जिंदगी बच गई और पलामू में लड़की का अपहरण नहीं होने दिया. दरअसल एक अपराधी दिनदहाड़े कोचिंग सेंटर के पास से एक लड़की को मारुती वैन में बैठाकर अपहरण कर भागने की फिराक में थे. इसी दौरान ग्रामीणों की नजर उन पर पड़ी और उन्होंने अपराधी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है और इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार अपराधी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि वह रोहतास का रहने वाला है और 6 फरवरी की शाम डेहरी ऑनसोन रेलवे स्टेशन से अपने मारुती वैन से तीन सवारी को बैठा कर जपला पहुंचा था. रात होने के कारण वह अपनी वैन को जपला टेंम्पू स्टैंड पर खड़ा कर उसमें ही सो ही सो गया. सात फरवरी की सुबह लगभग 9 बजे डेहरी लौट रहा था. इसी दौरान जपला के हरिहर चौक पर दो किन्नर जिन्हें औरंगाबाद जाना अपनी गाड़ी में बिठा लिया.

ये भी पढ़ें:Prank Call पड़ा महंगा! पलामू के कारोबारी को धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार

धर्मेंद ने पुलिस को बताया कि जैसे ही गाड़ी कामत गांव के पास एक कोचिंग सेंटर के पास पहुंची तो उसने देखा की एक लड़की अकेली खड़ी है. उसे देखर कर उसने लड़का का हाथ पकड़कर अपनी वैन बैठा लिया. उसका मकसद उसे बिहार के डेहरी ले जाकर बेचने का था. लेकिन जैसे ही उसने लड़की को अपनी वैन में बैठाया कुछ ग्रामीणों ने उसे देख लिया वहां पहुंचकर पूछताछ करने लगे. मामला बिगड़ता देख गाड़ी में बैठे दोनों किन्नर वहां से भाग निकले. जिसके बाद ग्रामीणों ने धर्मेंद्र को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. इस बारे में हुसैनाबाद थाना के पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि आरोपी धर्मेंद्र कुमार को न्यायिक हिरासत मेदनीनगर भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details