पलामू: जिले में ग्रामीणों की सतर्कता की वजह से एक लड़की की जिंदगी बच गई और पलामू में लड़की का अपहरण नहीं होने दिया. दरअसल एक अपराधी दिनदहाड़े कोचिंग सेंटर के पास से एक लड़की को मारुती वैन में बैठाकर अपहरण कर भागने की फिराक में थे. इसी दौरान ग्रामीणों की नजर उन पर पड़ी और उन्होंने अपराधी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है और इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार अपराधी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि वह रोहतास का रहने वाला है और 6 फरवरी की शाम डेहरी ऑनसोन रेलवे स्टेशन से अपने मारुती वैन से तीन सवारी को बैठा कर जपला पहुंचा था. रात होने के कारण वह अपनी वैन को जपला टेंम्पू स्टैंड पर खड़ा कर उसमें ही सो ही सो गया. सात फरवरी की सुबह लगभग 9 बजे डेहरी लौट रहा था. इसी दौरान जपला के हरिहर चौक पर दो किन्नर जिन्हें औरंगाबाद जाना अपनी गाड़ी में बिठा लिया.