झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

VIDEO: ग्राहक सेवा केंद्र लूट कर भाग रहे अपराधियों को ग्रामीणों ने दबोचा, बांधकर डंडे से की पिटाई - पलामू में लूट

पलामू में एक ग्राहक सेवा केंद्र को लूट कर भाग रहे अपराधियों को ग्रामीणों ने दबोच लिया और जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने अपराधियों के पास हथियार और लूट के रुपए बरामद कर लिए हैं.

Villagers caught criminals fleeing after robbing the customer service center
Villagers caught criminals fleeing after robbing the customer service center

By

Published : Oct 29, 2021, 8:36 PM IST

Updated : Oct 29, 2021, 10:52 PM IST

पलामू:हथियार के बल पर ग्राहक सेवा केंद्र से लाखों रुपए लूटकर भाग रहे तीन अपराधियों को ग्रामीणों ने बहादुरी दिखाते हुए हथियार के सहित दबोचा लिया. अपराधियों ने बचाव में फायरिंग भी की लेकिन ग्रामीण नहीं डरे ग्रामीणों ने लुटेरों का करीब दो किलोमीटर तक पीछा किया उसके बाद उन्हें पकड़कर गांव में ले आया. गांव में लाकर लुटेरों के हाथ बांध दिए गए और उनकी जमकर पिटाई की गई. इसके बाद उन्हें पुलिस को सौंप दिया.

जानकारी के अनुसार, अपराधी बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र से लाखों रुपए लूटकर भाग रहे थे. इसी दौरान ग्रामीणों ने सभी को पकड़ लिया. अपराधियों के पास से दो पिस्टल, गोली और लूट के रुपए भी बरामद कर लिए हैं. यह घटना पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के बरांव गांव की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस अधिकारी तीनों से पूछताछ कर रहे हैं. चैनपुर थाना क्षेत्र के बरांव गांव में सत्येंद्र विश्वकर्मा नाम के व्यक्ति बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन करते हैं.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें:पलामू स्वास्थ्य उपनिदेशक ने अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा, कोविड के प्रति किया जागरूक


शुक्रवार के देर शाम बाइक से 3 हथियारबंद अपराधी पहुंचे थे. हथियार के बल पर तीनों अपराधियों ने ग्राहक सेवा केंद्र से करीब ढाई लाख रुपए लूट लिए. लूट के भागने के क्रम में सत्येंद्र विश्वकर्मा ने शोर मचाना शुरू किया. सत्येंद्र विश्वकर्मा के शोर को देखते हुए ग्रामीण इकट्ठा हुए और भाग रहे लुटेरों को घेर लिया. खुद को घिरता दिख लुटेरों ने ग्रामीणों पर फायरिंग भी की लेकिन ग्रामीणों ने बहादुरी दिखाते हुए तीनों को दबोच लिया और जमकर पिटाई की.

घटना की जानकारी मिलने के बाद चैनपुर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पहुंची पुलिस बल ने तीनों को थाने ले गए. थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है उनके पास से हथियार और गोली भी बरामद हुए हैं. गिरफ्तार आरोपी गढ़वा, रेहला और पांडु के इलाके के रहने वाले हैं. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पवन चौधरी, विपिन कुमार और कृष्ण कुमार रवि के रूप में हुई है.

Last Updated : Oct 29, 2021, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details