पलामू: विष्णु दयाल राम 2014 में पलामू लोकसभा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव जीते थे. वहीं 2019 लोकसभा सीट से पार्टी ने उन्हें फिर से प्रत्याशी बनाया है. विष्णु दयाल राम झारखंड के पूर्व डीजीपी रहे हैं. पुलिस सेवा से रिटायर होने के बाद 2014 में सीधे राजनीति में आए थे और चुनाव जीते.
विष्णु दयाल राम मूल रूप से बिहार के बक्सर जिले के नैनीजोर गांव के रहने वाले है. जो पलामू के निवर्तमान सांसद विष्णु दयाल राम पलामू के दामाद हैं और झारखंड के दो बार डीजीपी रह चुके हैं. उन्होंने पहली बार एक जुलाई 2005 से 27 सितंबर 2006 तक और दूसरी बार 4 अगस्त 2007 से 13 जनवरी 2010 तक वे झारखंड के डीजीपी रह चुके हैं.