पलामू: शनिवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात महिला की मौत हो गई. सोननगर-गढ़वा रोड के हैदरनगर रेलवे क्रॉसिंग को पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई. महिला का क्षत-विक्षत शव रेल लाइन पर पड़ा है. इस मामले की सूचना गैट मैन ने हैदरनगर रेलवे स्टेशन मास्टर को दी है.
ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात महिला की मौत, रेल लाइन पर क्षत-विक्षत पड़ा शव - Haidarnagar Railway Crossing
पलामू में मंगलवार को सोननगर-गढ़वा रोड के हैदरनगर रेलवे क्रॉसिंग को पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई. इस मामले की सूचना गैट मैन ने हैदरनगर रेलवे स्टेशन मास्टर को दी है.
महिला की मौत
ये भी पढ़ें:रांची: ओरमांझी चिड़ियाघर में सांप के काटने से शेरनी की मौत
रेलवे क्रॉसिंग पर गेट खुलने का इंतजार कर रहे लोगों ने शोर मचाकर महिला को रेल लाइन पार करने से मना किया. लोगों का कहना है कि महिला को शायद कम सुनाई दे रहा था यही वजह है कि उसे न तो ट्रेन की आवाज सुनाई दी न ही शोर मचाने वाले राहगीरों की.