झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पलामू में टीएसपीएसी का दो नक्सली गिरफ्तार, पंचायत चुनाव को प्रभावित करने की कर रहे थे साजिश - पलामू में पंचायत चुनाव

पलामू में पंचायत चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे दो नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. नक्सलियों से पास से पुलिस को टीएसपीसी का पर्चा भी बरामद हुआ है. गिरफ्तार दोनों नक्सलियों ने पुलिस को कई अहम जानकारी दी है.

TSPC naxalites  arrested in Palamu
पलामू में नक्सली

By

Published : May 5, 2022, 12:19 PM IST

पलामू: जिले में पंचायत चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे दो नक्सलियो को पलामू पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली टीएसपीसी के सदस्य हैं. दोनों के पास से पुलिस ने नक्सली पर्चा भी बरामद किया है. गिरफ्तार नक्सली चंदन प्रजापति नावाजयपुर थाना क्षेत्र के तिसिबार जबकि प्रमोद यादव मनातू थाना क्षेत्र के भीतडिहा का रहने वाला है. पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि नावाजयपुर थाना क्षेत्र में टीएसपीसी के नक्सली पलामू में पंचायत चुनाव को लेकर कुछ गड़बड़ी करने वाले हैं. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें:- हथियार के साथ पीएलएफआई के तीन नक्सली गिरफ्तार, किसी बड़े वारदात को अंजाम देने की थी तैयारी

टीएसपीसी का पर्चा बरामद: छापेमारी के दौरान पुलिस ने दोनों नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से टीएसपीसी का पर्चा बरामद हुआ है. दोनों ने पुलिस को कई अहम जानकारी दी है. पुलिस के अनुसार दोनों नक्सली टीएसपीसी कमांडर नगीना के दस्ते में एक्टिव हैं. दोनों नक्सली में टीएसपीसी के दस्ते में सक्रिय एक एक नक्सली के बारे में पुलिस को जानकारी दी. नक्सलियों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस नावाजयपुर मनातू पाटन समेत कई इलाकों में सर्च अभियान चला रही है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार दोनों नक्सली इलाके में पुलिस की एक एक गतिविधि पर निगरानी रखते थे और उसकी जानकारी टीएसपीसी के टॉप कमांडरों तक पहुंचाते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details