पलामू: हैदरनगर थाने (Hydernagar Police Station) की पुलिस ने रविवार को अवैध बालू लदा दो ट्रैक्टर जब्त किया है. बताया जा रहा है कि यह बालू कोयल नदी से खनन करने के बाद बेचने के लिए ले जाया जा रहा था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली और तत्काल कार्रवाई करते हुए दो ट्रैक्टर को जब्त किया. हालांकि, अवैध बालू के कारोबारी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.
पलामू में हैदरनगर से अवैध बालू लदा दो ट्रैक्टर जब्त, कारोबारी फरार - थाना प्रभारी अजीत कुमार मुंडा
पलामू में अवैध बालू लदा दो ट्रैक्टर जब्त किया गया है. हैदरनगर थाने (Hydernagar Police Station) की पुलिस को गुप्त सूचना मिली. इस सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर जब्त किया है. हालांकि, कारोबारी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.
![पलामू में हैदरनगर से अवैध बालू लदा दो ट्रैक्टर जब्त, कारोबारी फरार illegal sand seized in Palamu](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15358114-39-15358114-1653239208802.jpg)
पलामू में हैदरनगर से अवैध बालू लदा दो ट्रैक्टर जब्त
यह भी पढ़ेंःदुमका में अवैध बालू के कारोबार पर कार्रवाई, जरमुंडी सीओ ने पकड़ा ट्रक
हैदरनगर थाना प्रभारी अजीत कुमार मुंडा ने बताया कि कोयल नदी से दो ट्रैक्टर अवैध बालू लाद कर हैदरनगर की ओर जा रहा था. इसी दौरान हैदरनगर-पंसा रोड पर दोनों दो ट्रैक्टर को जब्त किया गया. उन्होंने कहा कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई को लेकर जिला खनन पदाधिकारी को दोनों ट्रैक्टर सौंप दिया है. उन्होंने कहा कि अवैध बालू खनन पर रोक लगाने को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है.