झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रेलवे का फ्रेट कॉरिडोर बनवा रही कंपनी पर हमले के दो आरोपी गिरफ्तार, हथियार जब्त - पलामू क्राइम न्यूज

पलामू में रेलवे का फ्रेट कॉरिडोर (Railway freight corridor) बना रही कंपनी पर हमला हुआ था. इस मामले में पुलिस ने अमन साहू गिरोह (Aman Sahu Gang) के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया है. एसपी चंदन कुमार सिन्हा (SP Chandan Kumar Sinha) ने हुसैनाबाद एसडीपीओ पूज्य प्रकाश के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया था. एसआईटी ने हमले के आरोपी अमन साहू गिरोह के रोहित कुमार तिवारी उर्फ पिंकू तिवारी और रूपेश कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से पुलिस ने हथियार भी जब्त किया है.

ETV Bharat
अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Aug 2, 2021, 5:43 PM IST

Updated : Aug 2, 2021, 6:01 PM IST

पलामू:शहर में रेलवे का फ्रेट कॉरिडोर (Railway freight corridor) बना रही कंपनी पर हमला करने वाले अमन साहू गिरोह (Aman Sahu Gang) के दो गुर्गों को पलामू पुलिस (Palamu Police) ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार गुर्गों के पास से पुलिस ने हथियार और गोली को भी बरामद किया है. पलामू के मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के सोनबरसा में रेलवे के फ्रेट कॉरिडोर का निर्माण कर रही कंपनी पर 08 जुलाई को हमला हुआ था. इस हमले की जिम्मेवारी अमन साहू गिरोह ने ली थी.

इसे भी पढे़ं: पलामू में रेलवे फ्रेट कॉरिडोर बना रही कंपनी पर तीसरी बार हमला, इस गिरोह ने ली जिम्मेदारी

कंपनी पर हमले के बाद पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने हुसैनाबाद एसडीपीओ पूज्य प्रकाश के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया था. एसआईटी ने हमले के आरोपी अमन साहू गिरोह के रोहित कुमार तिवारी उर्फ पिंकू तिवारी और रूपेश कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है. रोहित मेदिनीनगर के बारालोटा का रहने वाला है. जबकि रूपेश कुमार हैदरनगर का रहने वाला है और वर्तमान में वह मेदिनीनगर के जनकपुरी में रहता है.

देखें पूरी खबर




अमन साहू ने रची थी साजिश, हरि तिवारी गिरोह ने उपलब्ध करवाया था हथियार

मोहम्मदगंज के सोनबरसा में रेलवे फ्रेट कॉरिडोर का निर्माण करवा रही कंपनी पर हमले की साजिश अमन साहू ने रची थी. जबकि हमले के लिए हथियार हरी तिवारी गिरोह ने उपलब्ध करवाया था. एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि पूरे हमले की साजिश अमन साहू ने रची थी, उसने एक गुर्गा को रांची से भेजा था, जिसने अपनी पहचान किसी को नहीं बताई थी. एसपी ने बताया कि हमले के लिए हरि तिवारी गिरोह के दीपक पांडेय ने अभिनव तिवारी, रोहित तिवारी, रांची का गुर्गा, नितेश शुक्ला उर्फ गोलू को हथियार उपलब्ध करवाया था.

इसे भी पढे़ं: कुख्यात अमन साव और मयंक सिंह पर FIR दर्ज, फ्रेट कॉरिडोर बना रही कंपनी पर किया था हमला



पड़वा में भी फ्रेट कॉरिडोर पर हरि तिवारी गिरोह ने किया था हमला

पलामू के पड़वा थाना क्षेत्र के कजरी में 18 फरवरी को रेलवे फ्रेट कॉरिडोर बना रही कंपनी पर हुए हमले का तार भी अमन साहू गिरोह से जुड़ा है. इस हमले की साजिश हरि तिवारी और अमन साहू ने रची थी. एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि हमले को हरि तिवारी के भाई बिट्टी तिवारी और छोटू पांडे ने अंजाम दिया था. इस हमले के लिए भी दीपक कुमार पांडे उर्फ दीपू पांडे ने हथियार उपलब्ध करवाया था.



मोहम्मदगंज हमले से पहले गिरोह की हुई थी वर्चुअल मीटिंग

मोहम्मदगंज हमले को अंजाम देने के लिए अमन साहू गिरोह ने तकनीकी का सहारा लिया था. हमले से पहले स्थानीय युवक रिशु सिंह और प्रेम सिंह से रेलवे साइडिंग का वीडियोग्राफी करवाया था. वीडियोग्राफी को व्हाट्सएप के माध्यम से अमन साहू गिरोह को भेजा गया था. हरि तिवारी और अमन साहू वर्चुअल माध्यम से प्राइवेट नंबर के जरिये लगातार एक दूसरे के संपर्क में थे और वहीं से गाइड कर रहे थे.

इसे भी पढे़ं: चतरा में अमन साहू गिरोह पर कसा पुलिस का शिकंजा, हथियार के साथ 6 अपराधी गिरफ्तार




एसआईटी में शामिल अधिकारियों को एसपी ने किया पुरस्कृत

मोहम्मदगंज हमले का खुलासा करने वाले एसआइटी में शामिल हुसैनाबाद एसडीपीओ पूज्य प्रकाश, हुसैनाबाद इंस्पेक्टर रवि संजय टोप्पो, मोहम्मदगंज थाना प्रभारी मनोज कुमार, एसआई मन्तुष्ट महतो, रामजीत सिंह और अभिमन्यु सिंह को बेहतर कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया है.

Last Updated : Aug 2, 2021, 6:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details