पलामू:शहर में रेलवे का फ्रेट कॉरिडोर (Railway freight corridor) बना रही कंपनी पर हमला करने वाले अमन साहू गिरोह (Aman Sahu Gang) के दो गुर्गों को पलामू पुलिस (Palamu Police) ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार गुर्गों के पास से पुलिस ने हथियार और गोली को भी बरामद किया है. पलामू के मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के सोनबरसा में रेलवे के फ्रेट कॉरिडोर का निर्माण कर रही कंपनी पर 08 जुलाई को हमला हुआ था. इस हमले की जिम्मेवारी अमन साहू गिरोह ने ली थी.
इसे भी पढे़ं: पलामू में रेलवे फ्रेट कॉरिडोर बना रही कंपनी पर तीसरी बार हमला, इस गिरोह ने ली जिम्मेदारी
कंपनी पर हमले के बाद पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने हुसैनाबाद एसडीपीओ पूज्य प्रकाश के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया था. एसआईटी ने हमले के आरोपी अमन साहू गिरोह के रोहित कुमार तिवारी उर्फ पिंकू तिवारी और रूपेश कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है. रोहित मेदिनीनगर के बारालोटा का रहने वाला है. जबकि रूपेश कुमार हैदरनगर का रहने वाला है और वर्तमान में वह मेदिनीनगर के जनकपुरी में रहता है.
अमन साहू ने रची थी साजिश, हरि तिवारी गिरोह ने उपलब्ध करवाया था हथियार
मोहम्मदगंज के सोनबरसा में रेलवे फ्रेट कॉरिडोर का निर्माण करवा रही कंपनी पर हमले की साजिश अमन साहू ने रची थी. जबकि हमले के लिए हथियार हरी तिवारी गिरोह ने उपलब्ध करवाया था. एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि पूरे हमले की साजिश अमन साहू ने रची थी, उसने एक गुर्गा को रांची से भेजा था, जिसने अपनी पहचान किसी को नहीं बताई थी. एसपी ने बताया कि हमले के लिए हरि तिवारी गिरोह के दीपक पांडेय ने अभिनव तिवारी, रोहित तिवारी, रांची का गुर्गा, नितेश शुक्ला उर्फ गोलू को हथियार उपलब्ध करवाया था.