पलामूः जिला के चैनपुर थाना क्षेत्र में दो बाइक में जोरदार टक्कर हो गयी. जिसमें एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गयी. इस दुर्घटना में महिला का पति भी गंभीर रूप से जख्मी हुआ है, जिसे इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है.
Road Accident: दो बाइक की जोरदार टक्कर में महिला समेत दो की मौत - road accident in Palamu
भाई दूज के मौके पर दो परिवार में मातम पसर गया. पलामू में दो बाइक की टक्कर में एक महिला समेत दो की मौत हो गयी.
इसे भी पढ़ें- रफ्तार का कहरः ट्रक ने तीन को रौंदा, सभी की मौके पर ही मौत
घटना शनिवार की देर शाम की है. जानकारी के अनुसार चैनपुर थाना क्षेत्र के डाल्टनगंज गढ़वा रोड पर भिखही मोड़ के पास दो बाइक में जोरदार टक्कर हो गयी. इस टक्कर में चैनपुर थाना क्षेत्र के बहेरा खुर्द के रहने वाले सुरेंद्र चौधरी और गढ़वा के डंडा की रहने वाली पूनम देवी की मौत हो गयी. इस दुर्घटना में महिला के पति रामबरन राम की भी हालत गंभीर बनी हुई है, उसे इलाज के लिए रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया है.