पलामूःसतबरवा थाना (Satbarwa Police Station) क्षेत्र में एनएच 75 पर बाइक और स्कॉर्पियो के बीच टक्कर हुई. इस घटना में दो भाइयों की मौत हो गई है, जिनका नाम अफरोज अंसारी और मजीबुल्लाह अंसारी है. ये दोनों लातेहार जिले के बरवाडीह थाना क्षेत्र के पोखरी कोर्ट के रहने वाले थे. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
पलामू में बाइक और स्कॉर्पियो में टक्कर, दो भाइयों की मौत - Palamu news
पलामू में Road Accident में दो लोगों की मौत हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार दोनों मृतक सगे भाई थे और लातेहार जिले के रहने वाले थे.
![पलामू में बाइक और स्कॉर्पियो में टक्कर, दो भाइयों की मौत Two died in road accident in Palamu](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16088321-1101-16088321-1660321755865.jpg)
यह भी पढ़ेंःसोशल मीडिया पर मैसेज पढ़कर एसपी पहुंचे अस्पताल, घायल युवक को ब्लड डोनेट कर बचाई जान
मिली जानकारी के अनुसार दोनों भाई हज का सिरनी लेकर लातेहार के नामुदाग स्थित अपनी बहन के घर जा रहे थे. इसी दौरान ताबर में सामने से आ रही स्कॉर्पियो ने बाइक को टक्कर मार दी. इस टक्कर में अफरोज अंसारी नाम के युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल मजीबुल्लाह अंसारी को आनन फानन में स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया. अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद एमएनसीएस रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
घटना के बाद स्कॉर्पियो ड्राइवर फरार हो गया है. सतबरवा थाना क्षेत्र के ताबर के इलाके में अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं. सतबरवा के इलाके में पिछले छह महीने में दुर्घटना में एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. दो महीने पहले ट्रक और कार की टक्कर में एक साथ चार लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस ने बताया कि दोनों शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम करवाया गया. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया है. इसके साथ ही मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.