पलामूः शहर के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के एनएच 98 पर अलग-अलग सड़क हादसों में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा कि महिला अपने पति को लेने हरिहरगंज के कौवाखोह गई थी, उसी दौरान सड़का हादसे का शिकार हो गई, जबकि दूसरी घटना में दुबटिया मोड पर एक कार की टक्कर से धर्मेंद्र कुमार दास नामक व्यक्ति की मौत हो गई. दोनों के शव को पुलिस ने पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. गढ़वा के मेराल थाना क्षेत्र के लगमा गांव की रहने वाली बबिता देवी अपने पति को लेने हरिहरगंज के कौवाखोह में पहुंची थी. बबिता देवी के पति सुरेश राम लॉकडाउन के दौरान क्वॉरेंटाइन था और साधन नहीं होने के कारण घर नहीं जा पा रहा था.
पलामूः अलग-अलग सड़क हादसे में दो की मौत, लॉकडाउन में फंसे पति को लेने गई महिला की दुर्घटना में मौत - road accident in palamu
पलामू के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के एनएच 98 पर अलग-अलग सड़क हादसों में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा कि महिला अपने पति को लेने हरिहरगंज के कौवाखोह गई थी, जबकि दूसरी घटना में दुबटिया मोड पर एक कार की टक्कर से धर्मेंद्र कुमार दास नामक व्यक्ति की मौत हो गई. दोनों के शव को पुलिस ने पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-धनबादः बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो को कोर्ट से झटका, दुष्कर्म मामले में जमानत याचिका खारिज
बुधवार को उसकी पत्नी बबीता देवी टेंपू लेकर कौवाखोह पहुंची थी जो दुर्घटना का शिकार हो गई. बबीता देवी की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग जख्मी हो गई. दूसरी घटना हरिहरगंज के दुबटिया मोड़ पर हुई जहां एक कार ने धर्मेंद्र कुमार दास नामक व्यक्ति को टक्कर मार दी. इस टक्कर में वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया, उसके इलाज के लिए पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में मौत हो गई. वह हरिहरगंज के एक स्थानीय कंपनी में वेल्डर का काम करता था.