झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

टीपीसी का सब जोनल कमांडर अनूप उर्फ बलिंदर गिरफ्तार, कई घटनाओं में थी पुलिस को तलाश - टीपीसी का सब जोनल कमांडर अनूप उर्फ बलिंदर गिरफ्तार

पलामू में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां तरहसी थाना क्षेत्र के गोइंदी में छापेमारी कर टीएसपीसी के सब जोनल कमांडर अनूप उर्फ बलिंदर को गिरफ्तार किया है. बलिंदर को पलामू पुलिस लंबे वक्त से तलाश कर रही थी.

tpc, टीपीसी
टीपीसी का सब जोनल कमांडर

By

Published : Apr 21, 2020, 4:53 PM IST

पलामू: पलामू पुलिस ने तरहसी थाना क्षेत्र के गोइंदी में छापेमारी कर टीएसपीसी के सब जोनल कमांडर अनूप उर्फ बलिंदर को गिरफ्तार किया है. बलिंदर को पलामू पुलिस लंबे वक्त से तलाश कर रही थी. पलामू एसपी अजय लिंडा को सूचना मिली थी कि बलिंदर इलाके में आया हुआ है, इसी सूचना के आलोक में अभियान एसपी अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की. पुलिस को देख बलिंदर भागने लगा. पुलिस ने दौड़ाकर बलिंदर को पकड़ा. गिरफ्तारी के बाद बलिंदर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

बलिंदर पलामू के मनातू, पाटन, नावाजयपुर, लेस्लीगंज, तरहसी समेत कई इलाको में सक्रिय था. उस पर पलामू और चतरा के विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है. बलिंदर चतरा और पलामू के टीएसपीसी के नक्सलियों के बीच एक बड़ी कड़ी भी था. पूछताछ में उसने कई राज उगले हैं, जिसके बाद पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details