झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पलामू के रामगढ़ से TSPC नक्सली हुआ गिरफ्तार, हथियार भी हुआ बरामद - पलामू पुलिस

पलामू पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए रामगढ़ से एक टीएसपीसी नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली के पास से एक रायफल भी बरामद किया गया है. फिलहाल टीएसपीसी नक्सली को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

TSPC naxal arrested from Ramgarh in Palamu
TSPC naxal arrested from Ramgarh in Palamu

By

Published : Mar 5, 2022, 10:46 AM IST

पलामू:जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के मुसरमु से प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी के एक सदस्य बलराम यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बलराम यादव के पास से पुलिस ने एक देसी रायफल बरामद किया है. पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि कुख्यात टीएसपीसी कमांडर अभय यादव का दस्ता मुसरमु के इलाके में सक्रिय है. इसी सूचना के आधार पर पलामू के रामगढ़ थाना की पुलिस मुसरमु गांव में छापेमारी की.


मुसरमु के बलराम यादव के घर से रायफल बरामद हुआ है. बलराम यादव मुखिया टीएसपीसी कमांडर अभय यादव के लिए काम करता था. थाना प्रभारी प्रभात रंजन ने बताया कि पूछताछ के दौरान बलराम यादव ने बताया कि उसने हथियार को शिकार के लिए रखा था, लेकिन इस तरह का हथियार शिकार में इस्तेमाल नहीं होता है. बलराम यादव टीएसपीसी के लिए काम करता है इसकी सूचना पुलिस को थी. बरामद हथियार टीएसपीसी का है. थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार बलराम यादव को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस हथियार के बारे में पूरी जानकारी ले रही है.


ये भी पढ़ें:पलामू में मुठभेड़ के समय टीएसपीसी नक्सलियों ने बच्चों को बनाया था ढाल, सुरक्षाबलों ने दो सदस्यों को किया गिरफ्तार

बलराम यादव ने पुलिस को कई अहम जानकारी दी है जिसके बाद पुलिस इलाके में सर्च अभियान चला रही है. पलामू के रामगढ़ जिला के में टीएसपीसी का एक दस्ता सक्रिय है, जिसके खिलाफ पुलिस ने अभियान शुरू किया है. माना जा रहा कि है बलराम की जानकारी के बाद पुलिस को कुछ और नक्सलियों की गिरफ्तारी में सफलता मिल सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details