झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पलामू में टीएसपीसी के एरिया कमांडर गिरफ्तार, हथियार और जिंदा कारतूस बरामद - छत्तरपुर थाना

पलामू में टीएसपीसी के एरिया कमांडर गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार नक्सली का नाम महेश्वर राम उर्फ विक्रांत है. गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

TSPC area commander arrested in Palamu
पलामू में टीएसपीसी के एरिया कमांडर गिरफ्तार

By

Published : May 15, 2022, 9:55 PM IST

पलामू: पलामू पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के एरिया कमांडर को छतरपुर थाना क्षेत्र के चेराए गांव स्थित कुटियां मोड़ से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार एरिया कमांडर का नाम महेश्वर राम उर्फ विक्रांत उर्फ शेखर है. इसके पास से हथियार और जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है.

यह भी पढ़ेंःकुख्यात नक्सली इंदल पासवान औरंगाबाद से गिरफ्तार, झारखंड और बिहार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मिली कामयाबी


पलामू एसपी चंदन सिन्हा को गुप्त सूचना मिली. इस सूचना के आधार पर छत्तरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार ने दलबल के साथ चेराए गांव छापेमारी करने पहुंचा. इसी दौरान एरिया कमांडर को गिरफ्तार किया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि टीएसपीसी के एरिया कमांडर किसी कारोबारी से वसूली करने पाटन थाना क्षेत्र के रास्ते चेराए गांव आ रहा था. इसी दौरान एक व्यक्ति पुलिस को देखते ही भागने लगा. इसके बाद भागते व्यक्ति को पकड़ा तो उसके पास से हथियार और कारतूस बरामद किया गया. उन्होंने कहा कि कुछ दिनों से छतरपुर थाना क्षेत्र के चेराए गांव में लेवी को लेकर क्रशर और ईट भट्टा मालिक पर दबाव बनाया जा रहा था.


थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया है. उन्होंने कहा कि पूछताछ में कई खुलासा किया है. इसके निशानदेही पर छापेमारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही दो-तीन और नक्सलियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details