पलामूः झारखंड-बिहार सीमा पर बूढ़ापहाड़ के इलाके में सक्रिय टॉप माओवादी कमांडर विमल यादव (Top Maoist Commander Vimal Yadav) आत्मसमर्पण करने वाला है. एक करोड़ के इनामी नक्सली अरविंद की मौत के बाद विमल यादव ने बूढ़ापहाड़ इलाके की कमान संभाली थी. विमल यादव बिहार के जहानाबाद का रहने वाला है. विमल उर्फ राधेश्याम उर्फ उमेश यादव माओवादियो का स्टेट कमिटी सदस्य है. मार्च 2018 में टॉप माओवादी अरविंद की मौत हुई थी, उसके बाद से विमल बूढ़ापहाड़ का टॉप कमांडर रहा है.
बूढ़ापहाड़ का टॉप माओवादी कमांडर विमल यादव करेगा आत्मसमर्पण! संगठन ने कुछ दिनों पहले छीन लिया था हथियार - विमल यादव आत्मसमर्पण
पलामू के बूढ़ापहाड़ का टॉप माओवादी कमांडर विमल यादव (Top Maoist Commander Vimal Yadav) आत्मसमर्पण करने की योजना बना रहा है. संगठन ने कुछ दिनों पहले उससे हथियार छीन लिया था. विमल यादव आत्मसमर्पण के लिए सुरक्षा एजेंसियों के संपर्क में है.
ये भी पढ़ें-Corona Vaccine Offer! झारखंड पुलिस की पेशकश- नक्सली सरेंडर करें और पाएं कोरोना टीका
माओवोदी मिथिलेश मेहता बूढ़ापहाड़ नया इंचार्ज
माओवादियों ने सेंट्रल कमिटी सदस्य मिथिलेश मेहता को बूढ़ापहाड़ का नया इंचार्ज बनाया है. करीब छह महीने पहले मिथिलेश बिहार में छकरबंधा से निकल कर बूढ़ापहाड़ इलाके में पहुंचा है. मिथिलेश मेहता ने बूढ़ापहाड़ पहुंचने में साथ विमल के हथियार छीन लिए थे. इस दौरान विमल दस्ता छोड़ कर भाग गया था. सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार उसी वक्त से आत्मसमर्पण की कोशिश कर रहा है. फिलहाल विमल के ठिकाने की जानकारी किसी को पता नहीं है. बताया जाता है कि टॉप कमांडर मृत्युंजय भूइयां के साथ विमल यादव के संबंध ठीक नहीं थे, जिसके चलते संगठन में बड़ा बदलाव किया गया.
बूढ़ापहाड़ बिहार-झारखंड के लिए यूनिफाइड कमांड
माओवादियों ने बिहार-झारखंड के लिए बूढ़ापहाड़ को यूनिफाइड कमांड बनाया है. 2013 -14 में बूढ़ापहाड़ को बेस कैंप बनाया गया था. हाल के दिनों में माओवादियों का दस्तावेज सुरक्षा एजेंसियों के हाथ लगा है, जिससे ये खुलासा हुआ है. विमल यादव पर पलामू, गढ़वा, लातेहार, गुमला, लोहरदगा समेत छत्तीसगढ़ और बिहार में दर्जनों नक्सल हमले के मामले दर्ज हैं.