झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पलामू में वज्रपात की चपेट में आया परिवार, तीन लोगों की हुई मौत - Palamu news

पलामू के Naudiha Bazar Police Station क्षेत्र में वज्रपात की चपेट में तीन नाबालिग आ गए. वज्रपात की चपेट में आए तीनों बच्चों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई.

three-youths-died-due-to-lightning-in-palamu
पलामू के नौडीहा बाजार में वज्रपात की चपेट में आया परिवार

By

Published : Aug 13, 2022, 11:09 PM IST

पलामूःपलामू के नौडीहा बाजार थाना (Naudiha Bazar Police Station) क्षेत्र के उपरिकला में एक ही परिवार के तीन नाबालिग वज्रपात की चपेट में आ गए. इसमें तीनों बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे आपस में रिश्तेदार थे. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

यह भी पढ़ेंःलोहरदगा में आसमान से बरसती है 'मौत', हर साल चली जाती है कई लोगों की जान



मिली जानकारी के अनुसार नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के उपरिकला गांव में शनिवार देर शाम वज्रपात हुआ. जिसमें सुरेश भुइया के पुत्र विकास कुमार भुइंया, प्रवेश भुइंया के पुत्र संजय कुमार भुइंया और कर्मदेव भुइया के पुत्र अनिल कुमार भुइंया गंभीर रूप से झुलस गए. इससे तीनों नाबालिगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. इस घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है और गांव में सन्नाटा पसर गया है. ग्रामीणों ने बताया कि तीनों बच्चे घर के पास ही खेल रहे थे. इसी दौरान वज्रपात हुआ जिसकी चपेट में आने से तीनों की मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलने के बाद नौडीहा बाजार थाना प्रभारी रंजीत कुमार यादव घटनास्थल पहुंचे और तीनों को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों बच्चों की वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गई है. तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच मेदिनीनगर भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया जाएगा. बता दें कि पलामू में पिछले छह माह में वज्रपात से लगभग 20 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details