पलामूः अगर आप मॉर्निंग वॉक पर जाते हैं तो सावधान रहें. मॉर्निंग वॉक के दौरान कुछ आपराधिक गिरोह आम लोगों को निशाना बना रहे हैं और उनका मोबाइल लूट रहे हैं. पलामू पुलिस ने ऐसे ही एक आपराधिक गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो मॉर्निंग वॉक के दौरान हथियार के बल पर लोगों से मोबाइल लूट लिया करते थे.
इसे भी पढ़ें- First Timer Criminals: अपराध की राह पर बढ़ रहे युवा, पुलिस के लिए बन रहे चुनौती
पलामू पुलिस ने चैनपुर थाना क्षेत्र से मोबाइल और रोड लूट आरोप में शब्बीर अंसारी, इसराफिल अंसारी, एहसान अंसारी को गिरफ्तार किया है. तीनों के पास से पुलिस ने लूट का मोबाइल और अन्य सामग्री भी जब्त किया गया है, इन तीनों ने पुलिस को कई अहम जानकारी दी है.
शब्बीर अंसारी और इसराफिल अंसारी चैनपुर थाना क्षेत्र के नेवरा के रहने वाले हैं जबकि गिरफ्तार एहसान अंसारी बेलवादामर का रहने वाला है. पुलिस के अनुसार तीनों आरोपी मॉर्निंग वाक के दौरान लोगों को निशाना बनाते थे, उनसे मोबाइल और नकद रुपया लूट लेते थे. पुलिस तीनों को काफी दिनों से तलाश कर रही थी. पुलिस को सूचना मिली थी कि सभी अपने घर में ही हैं, इसी सूचना पर छापेमारी कर तीनों को गिरफ्तार किया है. चैनपुर थानेदार उदय कुमार गुप्ता ने बताया कि थाना क्षेत्र के टेमराई में मनोहर यादव, छोटू चनड्रॉ से मोबाइल और नकद की लूट हुई थी. इसी तरह सात अक्टूबर को चढ़ावा मोड़ के पास रियाज अंसारी नामक व्यक्ति से आरबारी झरिया के पास मोइनुद्दीन अंसारी से 22 हजार रुपये की लूट हुई थी.
यह सभी लूट की घटना मॉर्निंग वॉक के दौरान हुई थी. थाना प्रभारी ने बताया कि इन सभी लूट की घटनाओं में तीनों आरोपी शामिल रहे हैं. तीनों जिस बाइक से लूट की घटनाओं का अंजाम देते थे उसे भी जब्त कर लिया गया है. इस अभियान में एसआई अमन कुमार, नंद किशोर दास, रविशंकर, शशि रंजन, सहदेव सिंह, अक्षय कुमार सहित कई पुलिस जवान शामिल रहे.