पलामू: जिले के पांकी थाना क्षेत्र के ताल में कुत्तों के झुंड ने एक हिरण को मार डाला. हिरण की मौत के बाद ग्रामीणों ने उसके शव को जंगल मे छुपा दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने हिरण के शव से सींग को भी गायब कर दिया है. बताया जा रहा है कि हिरण प्यासा था और भटक कर ताल के इलाके में पहुंच गया था. इसी दौरान कुत्तों के एक झुंड ने उस पर हमला कर दिया और नोच नोच कर मार डाला.
प्यासे हिरण को कुत्तों ने मार डाला, ग्रामीणों ने शव को जंगल मे छिपाया - पलामू के पांकी में प्यासे हिरण को कुत्तों ने मार डाला
पलामू के पांकी थाना क्षेत्र के ताल में कुत्तों के झुंड ने एक हिरण को मार डाला. हिरण की मौत के बाद ग्रामीणों ने उसके शव को जंगल मे छुपा दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने हिरण के शव से सींग को भी गायब कर दिया है.
पांकी में हिरण की मौत
ये भी पढ़ें-शहीद लखिंदर मुंडा को नम आंखों से दी गयीं श्रद्धांजलि, अंतिम दर्शन के लिए पहुंचा पूरा गांव
मामले की जानकारी जब पांकी थाना को हुई तो पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जब्त कर लिया. पुलिस हिरण का सींग निकालने वाले की तलाश कर रही है. पांकी में पिछले 15 दिनों के अंदर दो हिरण की मौत हुई है. एक सप्ताह पहले एक हिरण भटक कर पांकी इलाके में पहुंचा था. उसे भी कुत्तों ने नोच कर मार डाला था.