झारखंड

jharkhand

ट्रक में मवेशियों को भरकर ले जा रहे थे बिहार, 6 तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jul 18, 2022, 3:07 PM IST

पलामू के हैदरनगर थाने (Haidernagar Police Station) की पुलिस ने छह पशु तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर अवैध तरीके से 32 पशुओं को बिहार ले जा रहे थे. थाना प्रभारी अजीत कुमार मुंडा ने बताया कि तस्करों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

animal smugglers arrested in Palamu
पलामू में छह पशु तस्कर गिरफ्तार

पलामूः हैदरनगर थाना प्रभारी ने गुप्त सूचना के आधार पर बिगहा मुख्य सड़क पर चेकिंग अभियान शुरू किया. इस अभियान के दौरान 14 चक्का ट्रक पर लदे 32 मवेशियों को भी पकड़ा है. इसके साथ ही छह पशु तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ेंःपाकुड़ में ऊंट से लदा ट्रक जब्त, चालक और खलासी गिरफ्तार

गिरफ्तार तस्करों में पिपरा वजीरगंज के हसमत खान, मुरादाबाद सासाराम के सोहराब कुरैशी और फरीद कुरैशी, करीमंडीह हैदरनगर के मुस्तफिर खान, अमझोर रोहतास के गुफराम कुरैशी और अकबरपुर रोहतास के साकिर कुरैशी शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि ट्रक को कार से स्कॉट कर ले जाया जा रहा था. थाना प्रभारी अजीत कुमार मुंडा ने बताया कि मोकहर कला और हेमजा के रास्ते पशुओं से लदा ट्रक जपला की ओर जा रहा था. इसकी सूचना मिली तो एएसआई भोला ठाकुर, सीडी रविदास, हवलदार गौतम सिंह, अनुज सिंह, आरक्षी नैन गोराई, प्रदीप उरांव, लखन सोरेन, प्रदीप गंझू और श्याम नारायण पासवान बिगहा मुख्य पथ पर चेकिंग शुरू किया.

जानकारी देते थाना प्रभारी

उन्होंने कहा कि चेंकिंग के दौरान 32 पशु के साथ 14 चक्का ट्रक जब्त किया है. जब्त ट्रक का नंबर बीआर 02 जीए 9555 है. इसके साथ ही एक कार भी जब्त किया है. इस कार के जरिये ट्रक को स्कॉट किया जा रहा था. कार का नबंर जेएच 09 एयू 0450 है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ की गई तो पता चला कि पशुओं को बिहार के सोननगर ले जाया जा रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details