पलामू: जिले के तरहसी थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक दुकानदार की गोली मार कर हत्या कर दी है. घटना देर रात की है जब बाइक सवार अपराधियों ने नकुल सिंह नामक दुकानदार को दुकान में घुसकर गोली मार दी और फरार हो गए. वारदात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.
पलामू में दुकानदार की गोली मार कर हत्या, बाइक सवार अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम - पलामू की खबर
पलामू में एक दुकानदार की हत्या गोली मारकर कर दी गई है. बाइक सवार अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पुरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें-पलामू में संदिग्ध हालत में युवक की मौत, परिजनों ने लगाया दोस्त पर हत्या का आरोप
मौके पर ही दुकानदार की मौत
खबर के मुताबिक गोली लगने के बाद दुकानदार नकुल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार बाइक सवार अपराधी इलाके में आयोजित एक समारोह से भाग लेकर लौट रहे थे. एसडीपीओ आलोक कुमार टूटी ने बताया कि पुलिस मौके पर कैंप कर रही है और पूरे मामले का जल्द ही उद्भेदन कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि आपसी रंजिश में इस घटना को अंजाम दिया गया है. मौके पर तरहसी से पाकी पिपराटांड़ थाना की पुलिस कैंप कर रही है. शव को पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. बता दें कि जिस इलाके में यह घटना हुई है वह इलाका अति नक्सल प्रभावित है और चतरा सीमा से काफी नजदीक है. गोली मारने के बाद बाइक सवार अपराधी फरार हो गए हैं.