पलामूः छतरपुर एसडीओ नरेंद्र कुमार गुप्ता ने रविवार को प्रखंड मुख्यालय के इर्द-गिर्द इलाज कर रहे चिकित्सकों की निजी क्लीनिक का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण की भनक लगते ही कई चिकित्सक अपनी क्लीनिक छोड़कर भाग गए.
ये भी पढ़ें-मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने किया प्लाज्मा डोनेट, कोरोन से ठीक हुए लोगों से की मरीजों की मदद की अपील
उन्होंने बताया कि सभी क्लीनिक में अप्रशिक्षित लड़कों को सुई लगाते और अन्य जांच करते देखा गया. यह लोगों के जीवन से खिलवाड़ है या स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही है. प्रभारी चिकित्सा को इस पर नियंत्रण करना आवश्यक है. इसकी सूचना सिविल सर्जन पलामू को दे दी गई है. एसडीओ ने अंचलाधिकारी और प्रभारी चिकित्सा प्रभारी को निर्देश दिया है कि सभी क्लीनिकों की कागजातों की वैधता की जांच दो दिनों में करने को कहा है कि उसकी जांच के अनुसार प्राथमिकी, सीलिंग और अन्य कार्रवाई की जायेगी.