पलामू: हुसैनाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार ने शहर के जेपी चौक स्थित होटल और मिष्ठान दुकानों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान दुकान संचालकों से होटल में रखे मिष्ठानों की शुद्धता के बारे में जानकारी ली. एसडीओ ने शहर के आकाशदीप होटल से रसगुलों का सैंपल और हैदरनगर मोड़ स्थित सुनील होटल से पनीर का सैंपल लिया जांच के लिए भेजा.
दुकानदारों को सख्त हिदायत
एसडीओ ने बताया की दोनों सैंपलों को जांच के लिए रांची भेजा जायेगा. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. एसडीओ ने दुकानदारों को सख्त हिदायत दी है की खाने-पीने की सामग्री को शुद्ध और ताजा रूप में बेचे. कोई भी समान ग्राहकों को बासी ना दें.