पलामू: जिले के हुसैनाबाद अनुमंडलीय कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में रैपिड रिस्पांस टीम के समन्वय समिति की बैठक हुई. जिसमें होम क्वॉरेंटाइन में रह रहे लोगों पर निगरानी रखने पर चर्चा की गई. इसके साथ ही कहा गया कि नियम तोड़ने पर उचित कार्रवाई भी की जाएगी.
इस बैठक में शहरी क्षेत्र में प्रवासी मजदूरों और आम लोगों के एकांत आवासन पर चर्चा की गई. इसके साथ ही सभी महिला पर्यवेक्षिका को अनुमंडल पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से बाहर से आए हुए सभी लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में ही रखा जाए. इसकी निगरानी आंगनबाड़ी सेविका करेंगी और उसका लाइन लिस्टिंग स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध करायेंगी.