झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

होम क्वॉरेंटाइन किए गए मजदूरों के संपर्क में रहेगी रैपिड रिस्पांस टीम, हर दिन लेगी फीडबैक: SDO - रैपिड रिस्पांस टीम के साथ एसडीओ की बैठक

पलामू के हुसैनाबाद अनुमंडल कार्यालाय में एसडीओ ने रैपिड रिस्पांस टीम के समन्वय समिति के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने होम क्वॉरेंटाइन में रह रहे लोगों पर निगरानी रखने और नियम तोड़ने पर कार्रवाई करने की बात कही है.

Sdo, एसडीओ
बैठक करते एसडीओ कुंदन कुमार व अन्य

By

Published : May 21, 2020, 9:09 PM IST

Updated : May 21, 2020, 11:24 PM IST

पलामू: जिले के हुसैनाबाद अनुमंडलीय कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में रैपिड रिस्पांस टीम के समन्वय समिति की बैठक हुई. जिसमें होम क्वॉरेंटाइन में रह रहे लोगों पर निगरानी रखने पर चर्चा की गई. इसके साथ ही कहा गया कि नियम तोड़ने पर उचित कार्रवाई भी की जाएगी.


इस बैठक में शहरी क्षेत्र में प्रवासी मजदूरों और आम लोगों के एकांत आवासन पर चर्चा की गई. इसके साथ ही सभी महिला पर्यवेक्षिका को अनुमंडल पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से बाहर से आए हुए सभी लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में ही रखा जाए. इसकी निगरानी आंगनबाड़ी सेविका करेंगी और उसका लाइन लिस्टिंग स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध करायेंगी.

ये भी पढ़ें-चतरा: स्वास्थय विभाग ने की चलंत कुपोषण जांच केंद्र की शुरुआत, उपायुक्त ने किया रवाना

इसके साथ ही वे उनके घरों पर स्टिकर भी चिपकायेंग. बावजूद इसके अगर कोई व्यक्ति होम क्वॉरेंटाइन के नियमों का उल्लंघन कर बाहर घूमते हुए पकड़ा गया तो उस पर मुखिया या वार्ड पार्षदों के माध्यम से करीब के थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी. इस बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, प्रखंड लेखा प्रबंधक, महिला पर्यवेक्षिका उपस्थित थे.

Last Updated : May 21, 2020, 11:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details