पलामू: मॉब लिंचिंग रुकनी चाहिए यह किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यह बात आरएसएस के प्रचारक सह हिंदू जागरण मंच के झारखंड-बिहार संगठन मंत्री डॉ सुमन ने कही.
डॉ सुमन इन दिनों झारखंड के पलामू दौरे पर हैं. वह पांच दिनों से जिले के विभिन्न इलाकों का दौरा कर रहे हैं. वह मॉब लिंचिंग और धर्मांतरण जैसे मुद्दों पर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए डॉ सुमन ने कई बातें कहीं.
डॉ. सुमन ने मिशनरी पर हमला करते हुए कहा कि वह लोगों का जबरन धर्म परिवर्तन करवा रही है. जकार्ता से ऑर्गेनिक केमिस्ट्री की पढ़ाई पढ़े डॉ. सुमन1987 तक ईसाई प्रचारक और पादरी थे. बाद में वह आरएसएस में शामिल हो गए
ये भी पढ़ें:- ST जमीन मामले पर सदन में हेमंत को आया गुस्सा, कहा- साबित होने पर दे देंगे इस्तीफा
उन्होंने कहा कि मॉब लिंचिंग मामले में प्रशासन कड़ी कार्रवाई करे. साथ ही सभी धर्मो से इसे पर रोकने की अपील भी की. अलग-अलग मामलों पर बोलते हुए डॉ. सुमन ने कई विवादित बात भी कही.