पलामू:पंचायत चुनाव के चौथे और अंतिम चरण में पलामू के चैनपुर प्रखंड के कुरका मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान संपन्न हो गया. मतदान को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. पुनर्मतदान पर कुर्का मतदान केंद्र पर 77 प्रतिशत वोटिंग हुई है. चैनपुर के कुरका में वार्ड सदस्य के लिए शुक्रवार को वोटिंग हुई थी. कुरका से तीन वार्ड सदस्य के प्रत्याशी हैं उनके नाम प्रत्याशी द्रौपदी देवी, लक्ष्मी देवी और शोभा देवी हैं.
पलामू के कुरका मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान संपन्न, 31 मई को होगी मतगणना - Jharkhand news
पलामू के कुरका मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान हुआ. इससे पहले चौथे चरण में हुए मतदान के दौरान प्रत्याशियों का चुनाव चिन्ह बदल गया था. जिसके बाद यहां पुनर्मतदान का फैसला किया गया था.
ये भी पढ़ें:जामताड़ा के सोनबाद गांव में पंचायत समिति सदस्य पद के लिए पुनर्मतदान, बैलेट पेपर में गड़बड़ी के कारण रद्द हुआ था चुनाव
पहली बार के हुई वोटिंग में क्रम संख्या तो और तीन वाले का चुनाव चिन्ह बदल गया था. बाद में एक प्रत्याशी ने आपत्ति दर्ज करवाई थी जिसके कारण कुरका बूथ पर रविवार को पुनर्मतदान संपन्न हो गया. पुनर्मतदान को लेकर बूथ पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. वरीय अधिकारी लगातार चुनाव प्रक्रिया का जायजा ले रहे थे. पलामू में पंचायत चुनाव के चौथे और अंतिम चरण में 72 प्रतिशत वोटिंग हुई है. तीसरे और चौथे चरण की मतगणना 31 मई को होने वाली है. मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है.