झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड कांग्रेस का औवेसी पर वार, कहा- BJP की मदद के लिए पहुंचे थे रांची - बीजेपी पर साधा निशाना

पलामू में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने औवेसी दौरे पर कहा कि वे बीजेपी को फायदा पहुंचाने की नीयत से झारखंड पहुंचे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज्य में सम्मानजनक सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेंगी.

कार्यक्रम में मौजूद रामेश्वर उरांव

By

Published : Sep 25, 2019, 6:05 PM IST

पलामू: झारखंड में साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे लेकर तमाम दल अभी से पूरा दमखम लगा रहे हैं. इसी कड़ी में पलामू पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला और राज्य को पीछे ढकेलने का आरोप लगाया.

देखें पूरी खबर

ज्यादातर सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस
कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने राज्य सरकार और बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि झारखंड में कांग्रेस पुराने गठबंधन के तहत ही चुनाव लड़ेंगी. जिसमें जेएमएम और आरजेडी शामिल है, उन्होंने कहा कि गठबंधन में अधिकतर सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी. पलामू प्रमंडल में भी अधिकतर सीटों पर कांग्रेस लड़ेगी. रामेश्वर उरांव ने कहा कि कांग्रेस झारखंड में इतिहास दोहराएगी और सत्ता में वापस आएगी.

ये भी पढ़ें-विधानसभा चुनाव 2019: मांडर सीट से बीजेपी विधायक गंगोत्री कुजूर का रिपोर्ट कार्ड

मंडल जमीन वापस करे सरकार या डैम के बताए फायदे
रामेश्वर उरांव ने मंडल डैम पर कहा कि सरकार मंडल डैम के फायदे बताए. उन्होंने कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि डैम से पलामू को कितना पानी और बिजली मिलेगा. उन्होंने कहा सरकार वर्तमान भू अधिग्रहण नीति के तहत लोगों को मुआवजा दे या छत्तीसगढ़ में जिस तरह पांच वर्ष में अधिग्रहित की हुई जमीन वापस होती है, उसी तरह यहां भी वापस हो.

कई नेता रहे मौजूद
झारखंड में समाज को तोड़ने और चुनाव में बीजेपी को फायदा पंहुचाने के लिए ओवैसी की पार्टी झारखंड में आ रही है. बता दें कि रामेश्वर उरांव का पैतृक घर पलामू में ही है. कांग्रेस की इस बैठक में पूर्व मंत्री ददई दुबे, केएन त्रिपाठी समेत कई बड़े नेता शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details