झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पलामू के सोननगर गढ़वा रेल खंड में रेलवे के इश्तेहार से हड़कंप, आज शाम तक दुकानों को हटाने का आदेश - news of palamu

पलामू के सोननगर गढ़वा रेल खंड इलाके में रेलवे का इश्तेहार दुकानदारों की परेशानी का कारण बन गया है. रेलवे की जमीन का अतिक्रमण कर खोले गए सभी दुकानों को आज शाम तक खाली करने का आदेश दिया गया है. इस फरमान के बाद दुकानदारों ने और समय देने की मांग की है.

Railway advertisements stirred up
रेलवे के इश्तेहार से हड़कंप

By

Published : Dec 18, 2021, 3:37 PM IST

पलामू: जिले के सोननगर- गढ़वा रेल खंड में रेलवे की नोटिस से हड़कंप मच गया है. रेल प्रशासन ने रेलवे की जमीन का अतिक्रमण कर लगाए गए दुकानों को आज शाम (18 दिसंबर) तक हटाने का आदेश दिया है. रेलवे की इस नोटिस पर दुकानदारों ने नाराजगी जाहिर करते हुए और समय देने की मांग की है.

ये भी पढ़ें- शिक्षकों की कमी से जूझ रहा है मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज, 176 के बदले 51 शिक्षक से छात्र कैसे बनेंगे डॉक्टर

दुकानों को क्यों हटा रही है रेलवे

दरअसल सोननगर-गढवा रोड रेल खंड के हैदरनगर और मोहम्मदगंज रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे क्रॉसिंग एरिया में अंडर पास का निर्माण किया जा रहा है. जिसको लेकर रेल प्रशासन कब्जा किए गए जमीन को खाली करा रही है. इसी को लेकर इश्तेहार चिपकाकर दुकानदारों को जगह खाली करने का आदेश दिया गया है.

नोटिस में क्या लिखा है

रेलवे की नोटिस में लिखा है कि हैदरनगर सर्कुलेटिंग एरिया लेवल क्रॉसिंग, मुहम्मदगंज सर्कुलेटिंग एरिया एवं अन्य स्थानों पर बाहरी व्यक्तियों द्वारा दुकान लगाकर जो अतिक्रमण किया गया है. आज दिनांक 18.12.2021 शाम तक हटाकर उस जगह को साफ सुथरा कर दें. कल सुबह जेसीबी लगाकर जगह को साफ किया जाएगा और जिसका सामान पड़ा होगा उस पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

रेलवे का नोटिस

रेलवे के इश्तेहार से हड़कंप

इश्तेहार चिपकाए जाने के बाद रेलवे क्रॉसिंग क्षेत्र में दुकानदारों के बीच में हडकंप मच गया है. दुकानदारों ने कहा कि रेल प्रशासन को कम से कम पंद्रह दिनो का समय देना चाहिए था. अचानक वह अपनी दुकानों को कहा ले जाएंगे. सभी दुकानदारों ने रेल प्रशासन से थोड़ा समय देने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details