पलामू: जिले के सोननगर- गढ़वा रेल खंड में रेलवे की नोटिस से हड़कंप मच गया है. रेल प्रशासन ने रेलवे की जमीन का अतिक्रमण कर लगाए गए दुकानों को आज शाम (18 दिसंबर) तक हटाने का आदेश दिया है. रेलवे की इस नोटिस पर दुकानदारों ने नाराजगी जाहिर करते हुए और समय देने की मांग की है.
ये भी पढ़ें- शिक्षकों की कमी से जूझ रहा है मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज, 176 के बदले 51 शिक्षक से छात्र कैसे बनेंगे डॉक्टर
दुकानों को क्यों हटा रही है रेलवे
दरअसल सोननगर-गढवा रोड रेल खंड के हैदरनगर और मोहम्मदगंज रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे क्रॉसिंग एरिया में अंडर पास का निर्माण किया जा रहा है. जिसको लेकर रेल प्रशासन कब्जा किए गए जमीन को खाली करा रही है. इसी को लेकर इश्तेहार चिपकाकर दुकानदारों को जगह खाली करने का आदेश दिया गया है.