पलामू:चैनपुर प्रखंड के प्रमुख के पति के साथ दो अन्य लोगों को पुलिस ने लाखों रुपए के अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया है (Pramukh husband arrested with ganja). पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है. पुलिस को सूचना मिली थी कि चैनपुर के इलाके में अवैध रूप से गांजा का कारोबार हो रहा है. इसी सूचना के आलोक में पुलिस ने छापेमारी की और प्रमुख के पति ध्रुव साव और उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया.
पलामू पुलिस को मिली कामयाबी, लाखों रुपए के गांजे के साथ प्रमुख का पति सहित तीन गिरफ्तार - पलामू में गांजा तस्करी
पलामू पुलिस ने लाखों रुपए के अवैध गांजे के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है (Pramukh husband arrested with ganja). इनमें से एक चैनपुर प्रखंड प्रमुख का पति है. फिलहाल पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है.
पलामू प्रखंड प्रमुख के पति के नेतृत्व में गांजा की तस्करी होती थी. इस गिरोह का नेटवर्क पलामू समेत कई इलाकों में फैला हुआ था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रखंड प्रमुख समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों के पास से पुलिस ने 18 किलो 400 ग्राम गांजा जब्त किया है. पकड़े जाने के बाद प्रखंड प्रमुख के पति ने खुद को छुड़वाने के लिए पुलिस पर कई तरह से दबाव बनाया था. पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा को सूचना मिली थी कि चैनपुर के इलाके में गांजा की तस्करी हो रही है. इसी सूचना के आलोक में एसडीपीओ सुरजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने चैनपुर थाना क्षेत्र के महुगांवा के विक्रम महत्व के राशन दुकान में छापेमारी की, छापेमारी में पुलिस को करीब एक किलो गांजा बरामद हुआ.
विक्रम के बयान के आधार पर पुलिस ने जयपुर के पनेरी बांध के इलाके में रंजीत कुमार उर्फ राणा के घर से भी तीन किलो गांजा बरामद किया. दोनों के बयान के आधार पर पुलिस ने चैनपुर प्रखंड के प्रमुख के पति ध्रुव कुमार गुप्ता के घर पर छापेमारी की. पुलिस को मौके से करीब 14 किलो गांजा बरामद हुआ. विक्रम और रंजीत ने पुलिस को बताया था कि दोनों को ध्रुव कुमार गुप्ता ही गांजा की सप्लाई करते हैं. पलामू के एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है. गांजा तस्करों खिलाफ पुलिस के लगातार कार्रवाई जारी है. उन्होंने बताया कि पूरे गांजा तस्करी का गिरोह का सरगना ध्रुव कुमार गुप्ता है.
पुलिस फिलहाल सभी से पूछताछ कर रही है. पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि गांजा की खेप कहां से लाई जाती थी. पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारी मिल रही है, जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. इस अभियान में चैनपुर थाना प्रभारी अक्षय कुमार, सब इंस्पेक्टर अमन कुमार, बिट्टू कुमार साहा, एसआई राजीव कुमार शामिल थे.