पलामू: जिले के नावाजयपुर थाना क्षेत्र के जंगल से सामूहिक दुष्कर्म की शिकार महिला और उसके पति का शव पेड़ से टंगा बरामद हुआ. पुलिस के मुताबिक हत्या तीन से चार दिन पहले हुई है. हालांकि इसका पूरा खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा.
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित महिला के साथ 09 मई को मनातू थाना क्षेत्र में सामूहिक दुष्कर्म हुआ था. मामले में लक्ष्मण भुइयां, गुड्डू सिंह और शिवनाथ यादव के खिलाफ महिला ने मनातू थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी. घटना के बाद से ही महिला और उसका पति लापता थे. घटना के बाद पुलिस ने महिला का बयान लेने के लिए कई बार नोटिस जारी किया था. 09 मई को प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी पुलिस किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पायी थी.