पलामू/खूंटी: पिछले शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद रांची में हिंसक घटना हुई. इस घटना को देखते हुए शुक्रवार को पलामू प्रमंडल क्षेत्र के जिलों में हाई अलर्ट जारी किया गया है. जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद वाले इलाके में पुलिस बल की तैनाती की गई है. इसके साथ ही मंदिरों और मस्जिदों के पास दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्त की गई है. इसके साथ ही खूंटी में शांति व्यवस्था बहाल रहे. इसको लेकर जुमे की नमाज की पूर्व संध्या पर खूंटी पुलिस की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया.
यह भी पढ़ेंःरांची हिंसाः कॉल डंप और इंटरनेट एक्सेस के जरिये होगा साजिशकर्ताओं का खुलासा
पलामू रेंज के डीआईजी राजकुमार लकड़ा ने बताया कि पलामू, गढ़वा और लातेहार पुलिस को हाई अलर्ट किया गया है. इसको लेकर दिशा-निर्देश भी जारी कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि तीनों जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. इसके साथ ही पलामू के मेदिनीनगर, हुसैनाबाद, सतबरवा, नावाबाजार, चैनपुर, लातेहार के चंदवा, बरवाडीह और गढ़वा के विभिन्न इलाकों में पुलिस बल के साथ साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है.
खूंटी जिले में जुमे की नमाज के दौरान शांति व्यवस्था बहाल रहे. इसको लेकर गुरुवार की शाम खूंटी पुलिस की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च निकालने से पहले डीएसपी हेडक्वार्टर जयदीप लकड़ा ने पुलिस बलों को ब्रीफिंग कर बताया कि किसी भी परिस्थिति से निबटने को लेकर तैयार रहें. इसके साथ ही खुफिया रिपोर्ट के आधार पर संवेदनशील और अति सवेंदनशील इलाकों को चिन्हित कर अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गई है. इसके साथ ही मस्जिदों के बाहर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति भी कर दी गई है.